गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन के लिए कुल 27 प्रत्याशी मैदान में आज 6 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
कमिश्नर कोर्ट में कुल 15 प्रत्याशियों ने आज किया नामांकन 9 प्रत्याशी दुबारा 6 प्रत्याशी प्रथम बार किए नामांकन
गोरखपुर।गोरखपुर फैजाबाद स्नातक खंड के अंतिम दिन 6 प्रत्याशियों ने कमिश्नर कोर्ट आरओ के पास पहुंच कर अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए वैसे तो आज कुल 15 प्रत्याशियों ने अपने अपने नामांकन दाखिल किए जो पूर्व में दाखिल कर चुके थे वह भी अपने पर्चे दाखिल किए की किन्ही त्रुटियों की वजह से उनके पर्चे खारिज ना हो सके। गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन के लिए अब कुल मैदान में 27 प्रत्याशी रह गए हैं 16 जनवरी को नाम वापसी के दिन देखना है कि कितने प्रत्याशी अपने नाम वापस लेते हैं या 27 प्रत्याशी मैदान में रहते हैं। गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन-2023 में कुल 27 प्रत्याशियों ने नामांकन किया डा विपिन बिहारी शुक्ल निर्दलीय अविनाश प्रताप निर्दलीय सरजू प्रसाद धर दुबे निर्दलीय देवेन्द्र प्रताप सिंह भारतीय जनता पार्टी अखण्ड प्रताप सिंह निर्दलीय श्रीमती शशिकला निर्दलीय करुणा कान्त सपा रजनीश पटेल निर्दलीय दिलीप गौत्तम निर्दलीय शिव मोहन सिंह निर्दलीय श्रीमती अवन्तिका मिश्रा निर्दलीय सत्यमणी शुक्ला निर्दलीय श्रीमती किरन देवी निर्दलीय गोविन्द उपाध्याय निर्दलीय श्रवण कुमार गुप्ता निर्दलीय
रणजीत निर्दलीय राहुल वर्मा जनता समता पार्टी
डा०अवधेश कुमार यादव रामभजन निर्दलीय
विनीत श्रीवास्तव निर्दलीय श्रीमती विमला कुमारी यादव निर्दलीय बाबूराम पांडेय निर्दलीय श्रीमती अपराजिता सिन्हा निर्दलीय गुलशन कुमार निर्दलीय संतोष कुमार त्रिपाठी निर्दलीय गणेश प्रसाद दुबे मनोज कुमार यादव निर्दलीय मंडलायुक्त कोर्ट में पहुंचकर आरो मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ए आर ओ अपर आयुक्त अजय कांत सैनी के समक्ष पहुंचकर अपना-अपना नामांकन किया नामांकन किए गए पर्चो की जांच 13 जनवरी को किया जाएगा। 16 जनवरी को नाम वापस लिया जाएगा मतदान 30 जनवरी को प्रातः 8 बजे से अपराहन 4 बजे तक के बनाए गए मतदान केंद्रों पर 17 जिलों के 249382 मतदाता अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे 2 फरवरी को मतगणना किया जाएगा।