भारतीय यूनियन बैंक निजामाबाद पर 74वा गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।तमसा तट पर बसा ऐतिहासिक कस्बा निजामाबाद जहां के मिट्टी के बर्तन देश ही नही वरन विदेशों में भी प्रसिद्ध है।इसी ऐतिहासिक कस्बे में स्थित भारतीय यूनियन बैंक शाखा धुरीपुर के प्रबंधक अंकित कुमार मिश्रा ने 74वें गणतंत्र दिवस को काफी धूम धाम से मनाया।बैंक की शाखा को गुब्बारों से सजाया गया था।अंकित कुमार मिश्रा ने राष्ट्र ध्वज को फहराया और राष्ट्रगान किया और उन वीर सपूतों को याद किया जिन्होंने देश की आजादी में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए उनके जीवन पर प्रकाश डालते उन्होंने कहा कि आज जो हम खुली हवा ले रहे है यह उन वीर सपूतों के कारण हुआ है जिन्होंने हमे आजादी दिलवाते हुए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया अंकित मिश्रा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सभी मिलकर शपथ ले कि इस आजादी को हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे और हम मिलकर देश के उत्थान में योगदान करेगे।इस अवसर पर शाखा प्रबंधक अंकित कुमार मिश्रा,कैशियर धीरेंद्र सिंह,सोनू शर्मा,अमर सिंह,प्रेमप्रकाश दुबे,शुभम दुबे,राकेश पाठक,मनोज तिवारी ज्ञानप्रकाश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।