फरिहा संवाददाता,हरिहर जी पब्लिक स्कूल में देश का सबसे बड़ा महापर्व गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया,प्रबंधक राम नरेश यादव ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखे गए संविधान के बारे में बच्चों को बताया,उन्होंने बताया कि संविधान ने हमारे लिए बहुत अधिकार दिया है,जो हमें विस्तार से पढ़ने और जानने की जरूरत है,ब्लॉक रानी की सराय के फरिहा में हरिहर जी पब्लिक स्कूल शिक्षा क्षेत्र में नई ऊंचाई देने के लिए दिन प्रतिदिन अथक प्रयास कर रहा है,हरिहर जी पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे हरिहर जी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य लीलाधर यादव व उप प्रधानाचार्य सोमेंद्र कुमार यादव जी,इन्होंने अपने हाथों से कार्यक्रम में भाग लिए बच्चों को पुरस्कार वितरित कर बच्चों का मनोबल बढ़ाकर उत्साहवर्धन किए,स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव अपने संबोधन में कहा कि भारतीय लोगों के लिए 26 जनवरी का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है,क्योंकि इसी दिन भारत का संविधान लागू हुआ,विद्यालय के प्रबंधक राम नरेश यादव ने आए हुए सभी अभिभावकों को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।