यूनिवर्सिटी जल कीड़ा नेशनल गेम्स रामगढ़ ताल झील में होगा आयोजित
देश के लगभग 500 से अधिक नाविक खिलाड़ी लेंगे भाग
आने वाले खिलाड़ियों के रहने ,खाने, व ट्रांसपोर्ट कि नहीं होगी कोई दिक्कत कमिश्नर
एसपी ओझा
गोरखपुर। विश्वविद्यालयों का वॉटर स्पोर्ट्स जल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन अप्रैल माह में रामगढ़ ताल झील में होगा आयोजित देश के 500 से अधिक यूनिवर्सिटी नेशनल गेम्स में प्रतिभागी सम्मिलित होकर अपने-अपने प्रतिभा का करतब दिखाएंगे। भाग लेने वाले जल कीड़ा खिलाड़ियों को रहने खाने ट्रांसपोर्ट की नहीं होगी किसी प्रकार की दिक्कत कमिश्नर ने बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। खूबसूरत पर्यटन केंद्र के रूप में देशभर में ख्याति बटोर रहा गोरखपुर का रामगढ़ताल वॉटर स्पोर्ट्स (जल क्रीड़ा) का खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी करेगा मंडलायुक्त संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर वाटर स्पोर्ट्स रामगढ़ ताल झील में आयोजित होने वाले रोइंग प्रतियोगिता तारामंडल झील में आयोजित किया जाएगा सफल आयोजन के लिए मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उत्तर प्रदेश में वाटर स्पोर्ट्स से जुड़ी रोइंग प्रतियोगिता रामगढ़ ताल में कराई जाएगी जिस के सफल आयोजन के लिए मंडलायुक्त सभागार में मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आने वाले खिलाड़ियों के रहने खाने खाने वाटर स्पोर्ट्स तक पहुंचने के लिए मुकम्मल ससाधनों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया जिला क्रीड़ा अधिकारी आबिद हैदर को निर्देशित किया कि जल क्रीड़ा प्रतियोगिता में आने वाले देश के विश्वविद्यालयों के लगभग 500 से अधिक खिलाड़ी प्रतियोगिता में अपने हुनर को दिखाएंगे आए हुए प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है मंडल के रवि कुमार एनजी ने कहा कि
यहां देशभर के यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे खिलाड़ी न केवल अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, बल्कि इस ताल की खूबसूरती से जुड़ा अपना अनुभव अपने अपने क्षेत्र में भी साझा करेंगे
इसकी ब्रांडिंग में भागीदार बनेंगे। यही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जल आधारित पेशे से जुड़े नाविकों के लिए यहां नौका दौड़ प्रतियोगिता की कार्ययोजना बनाई गई थी वॉटर स्पोर्ट्स आयोजित कर खिलाड़ियों के सपने को साकार किया जा रहा
रामगढ़ताल दरअसल, 1700 एकड़ में फैला नैसर्गिक रामगढ़ताल कभी पूरी तरह उपेक्षित और गंदगी का पर्याय बना हुआ था। 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने इसका कायाकल्प कर पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए इसे बड़ा पर्यटन केंद्र बना दिया है। ताल क्षेत्र में वाटर स्पोर्ट्स की असीम संभावनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ने यहां प्रदेश के सार्वजनिक क्षेत्र के पहले वाटर स्पोर्ट्स
करीब 45 करोड़ रुपये की लागत से बने वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन मुख्यमंत्री 30 दिसंबर 2021 को कर चुके हैं। ताल से बिलकुल सटे होने के कारण यहां विभिन्न प्रकार की बोटिंग, वाटर बाइकिंग, स्कीइंग आदि की सुविधा भी विकसित की गई है।
जल क्रीड़ा प्रतियोगिताओं की शुरुआत नाविकों में लिए नौका दौड़ और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के अंतर्गत रोइंग प्रतियोगिता गोरखपुर में अप्रैल में होगा। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी उत्तर प्रदेश को मिली है वाटर स्पोर्ट्स गोरखपुर के रामगढ़ ताल झील में आयोजित होगा जहां लगभग देश के पांच सौ से अधिक नाविक खेल में भाग लेंगे। बैठक में सीडीओ संजय कुमार मीना ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर नेहा बंधु जिला खेल अधिकारी आविद हैदर उच्च शिक्षा अधिकारी एके मिश्रा नंदू मिश्रा पर्यटन अधिकारी रविंद्र मिश्रा एसडीएम कुंवर सचिन सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।