विश्व विख्यात बाबा नीम करौली के आश्रम में माथा टेक चुकी हैं दुनिया की बड़ी हस्तियां
विश्व विख्यात बाबा नीम करोली की महिमा है अपरंपार फेसबुक के मालिक सहित तमाम हस्तियों ने बाबा के दरबार में झुकाया है सर। बाबा नीम करोली की गिनती बीसवीं सदी के महान संतों में की जाती है अभी हाल ही में विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ नीम करोली बाबा के आश्रम पहुंचे। बाबा नीम करौली का जन्म उन्नीस सौ के लगभग उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के अकबरपुर गांव में हुआ था और 17 साल की आयु में ही बाबा को ज्ञान की प्राप्ति हो गई थी।
बाबा नीम करौली को हनुमान जी की उपासना से अनेक सिद्धियां प्राप्त थी। एकदम आम आदमी की तरह जीने वाले बाबा अपना पैर भी नहीं छूने देते थे वह हनुमान जी के पैर छूने को कहते थे। बाबा नीम करोली का आश्रम नैनीताल भवाली से 7 किलोमीटर दूर कैंची धाम में है इसकी स्थापना उन्होंने 1964 में की थी वे पहली बार 1961 में कैंची धाम पहुंचे थे। बाबा नीम करोली का असली नाम लक्ष्मी नारायण शर्मा था। बाबा के भक्त केवल देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में है और बड़े-बड़े नामचीन लोग भी बाबा की भक्ति में श्रद्धा रखते हैं। आपको बता देगी फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग और अमेरिका के एप्पल कंपनी के मालिक स्टीव जॉब्स भी नीम करोली बाबा के आश्रम आ चुके हैं। 2015 में मार्क जुकरबर्ग तब नीम करोली बाबा के आश्रम पहुंचे थे जब फेसबुक कंपनी मुश्किल में थी तब स्टीव जॉब्स ने जुकरबर्ग को नीम करोली बाबा के आश्रम जाने की सलाह दी थी। नीम करोली बाबा ने देशभर में हनुमान जी के 108 मंदिर बनवाए थे।