पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस में सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत यातायात नियमों के जागरुकता के सम्बंध में की गयी गोष्ठी
एसपी ओझा
गोरखपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक यातायात के मार्गदर्शन में पुलिस लाइन स्थित व्हाइट हाउस सभागार में सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ के क्रम में यातायात जागरूकता विषयक एक कार्यशाला का आयोजन क्षेत्राधिकारी यातायात की उपस्थिति में किया गया, जिसमें निरीक्षक यातायात धर्मेंद्र कुमार सिंह, उप निरीक्षक यातायात रामवृक्ष यादव के अतिरिक्त जनपद के थानों से उपनिरीक्षक 29, मुख्य आरक्षी 26, आरक्षी 29 तथा महिला आरक्षित 27 कुल 111 पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला के दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित यातायात नियमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई तथा सभी को अनुपालन हेतु प्रेरित किया गया तथा यह भी निर्देशित किया गया कि अपने कार्यस्थल पर आम जनता को जागरूक करके यातायात नियमों का पालन कराएं। इसके अतिरिक्त कार्यशाला में उपस्थित सभी को मेपल ऐप डाउनलोड कराया गया तथा इसकी उपयोगिता बताई गई। इसी क्रम में कोहरे के समय सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने हेतु वाहन चालकों को जागरूक करने हेतु बताया गया । यातायात निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह व यातायात उप निरीक्षक रामवृक्ष यादव द्वारा भी यातायात संबंधी संकेतको के विषय में जानकारी दी गई ।