संवाददाता फरिहा,रेलवे के दोहरीकरण का पूर्वोत्तर रेलवे के सुरक्षा आयुक्त ने किया गहन निरीक्षण,पूर्वोत्तर मंगलवार को फरिहा से सठियांव तक 29 किलोमीटर लंबा नवनिर्मित रेलखंड का निरीक्षण रेल सुरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ ने दोपहर 12:30 स्पेशल ट्रेन से पहुंचकर किया निरीक्षण. इस दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे राजीव कुमार,वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडेय,मुख्य परियोजना प्रबंधक विकास चंद,सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे,अधिकारियों द्वारा अधिकतम गति से सठियाव से आजमगढ़ तक के नई विद्युतीकरण लाइन पर निरीक्षण स्पेशल ट्रेन की गति से किया,साथ ही साथ आजमगढ़ से फरिहा में नवनिर्मित माल गोदाम का भी उद्घाटन किया गया.निरीक्षण के दौरान स्टेशन मास्टर ऑफिस,एमटी रूम,ई आई रूम आई पी एस रूम और बैटरी रूम का भी निरीक्षण किया,साथ ही अधिकारियों ने फरिहा से सठियांव तक 29 किलोमीटर रेलखंड का परीक्षण भी किया,इस रेलवे ट्रैक पर अधिकारियों के सहमति पर 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आज से मेल ट्रेनों का संचालन होगा,वहीं सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा के यहां व्यापक इंतजाम किए गए हैं,2 दिन पूर्व एफ सी आई का 41 वैगन चावल की पहली रेल आने पर मालगाड़ी का पहली बार चावल उतरवाया गया.क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि निश्चित रूप से माल गोदाम के शिफ्ट हो जाने से इस इलाके की जनता को इसका फायदा मिलेगा
और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा साथ ही साथ वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडे को रेलवे संघर्ष समिति के संरक्षक हरिमंदिर पांडे अध्यक्ष बाल गोविंद यादव और फरिहा के प्रधान अबू बकर खान की तरफ से ज्ञापन देकर फरिहा रेलवे स्टेशन पर मेल ट्रेनों का ठहराव व गेट नंबर 40 पर फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण व समपार संख्या 41 को बहाल करने के लिए मांग भी की गई जिस पर रेल प्रबंधक द्वारा आश्वासन भी दिया गया l इस मौके पर डॉक्टर इमरान अहमद,शाहिद प्रधान दयाराम यादव बबलू उपाध्याय,मुस्तनीर फराही,सुरेश यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे वहीं सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे सुरक्षा बल आजमगढ़ के प्रभारी रमेश चंद्र मीणा,जीआरपी और चौकी इंचार्ज फरिहा सुल्तान सिंह मय फोर्स सहित मौके पर मौजूद रहे l