महिला थाना गोरखपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने टूटने के कगार पर पहुंच चुके परिवार में पति पत्नी के रिश्ते को आपसी सूझ बुझ और उचित काउंसलिंग के माध्यम से पटरी पर लाया गया
गोरखपुर।आवेदक श्रीमती रेनू के आवेदन पर तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर आज दिनांक 8.01.2023 को काउंसलिंग प्रक्रिया के अंतिम चरण में सुनवाई की गई। इसके पहले दिनांक 25.01.2022, तथा 08.01.2023 को लगातार तिथियों में दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर संवैधानिक, मनोवैज्ञानिक तथा पारिवारिक दृष्टिकोण से समझाया बुझाया गया। प्रार्थिनी के सास ससुर विदाई के लिए राजी हो गए हैं। प्रार्थिनी का पति गोरखपुर से बाहर काम करता है जो वापस आयेगा तथा परिवार के साथ रहेगा। इसलिए लगातार तिथियों में प्रार्थनी के सास ससुर को बुलाकर सुलह समझौता कराने की कोशिश की गई जो आज सफल रही। इस प्रकरण में काउंसलर देवेंद्र कुमार , केंद्र प्रभारी- भूपेंद्र मिश्रा, मुख्य आरक्षी- कौशल्या चौहान, अनीता पांडे ,मिथलेश राय तथा आरक्षी रंजू मिश्रा की भूमिका सराहनीय रही परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर इस दंपत्ति की सुखद जीवन की कामना करता है।