फरिहा दौड़ प्रतियोगिता में रोहित सोनकर प्रथम तथा अंकित सोनकर रहे दूसरे स्थान पर
प्रेस विज्ञप्ति
नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़( युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वाधान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन सोमवार को ब्लाक रानी की सराय के फरिहाँ में किया गया। 400 मीटर दौड़ में रोहित सोनकर प्रथम ,अंकित सोनकर द्वितीय, शैलेश कुमार तृतीय, 100 मीटर दौड़ में दिनेश सोनकर प्रथम ,अंकित सोनकर ,द्वितीय रोहित सोनकर तृतीय ,लंबी कूद में शैलेश कुमार प्रथम ,विशाल कुमार द्वितीय ,अंकित सोनकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता में निरुद्दीन पुर की टीम प्रथम स्थान, फरिहा की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।वॉलीबॉल प्रतियोगिता में छाऊ
प्रथम स्थान और खुटहना द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि सुजीत सिंह प्रबंधक विनायक फार्मेसी कॉलेज फरिहा द्वारा खिलाड़ियों को मेडल,ट्राफी टीशर्ट ,प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि जीते हुए खिलाडी आगे चलकर गांव, जनपद व प्रदेश तथा देश का नाम रोशन करेंगे।
विशिष्ट अतिथि मुस्तनीर फराही ने कहाकि खेल आपसी भाई चारा का संदेश देता है, खेल में कोई द्वेष भावना नहीं होनी चाहिए । सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल में हार-जीत लगी रहती है ,हारे हुए खिलाड़ी भी सीख लेकर भविष्य में आगे बढ़ते है।
समाजसेवी राम अवतार स्नेही ने कहाकि खेल से खिलाड़ियों के मन में राष्ट्रीयता की भावना पैदा होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता इश्तियाक उर्फ बड़कू भाई ने किया।
सफल रेफरी मुश्फिकुज्जीहां उर्फ रुम्मू व कमेंटेटर मोहम्मद शाकिर रहे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान अबूबकर , डॉ राधेश्याम, अबू असवद, एहसान खान ,साकिर फराही, रुम्मू भाई,मनोज कुमार ,अबुलकैश आदि लोग उपस्थित थे।