बलिया में परिवहन मंत्री के जोरदार क्लास लगाने के बाद सीएमओ ने इस सीएचसी के इन 11 चिकित्सा कर्मियों को किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला
विकास सिंह, बलिया
समीक्षा बैठक के दौरान परिवहन मंत्री द्वारा सीएमओ बलिया को बसुधरपाह सीएससी बंद और सभी चिकित्सा कर्मियों की अनुपस्थिति के बाबत खरी-खोटी सुनाने के बाद सीएमओ बलिया ने सीएससी बसुधरपाह के 11 चिकित्सा कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बता दें कि बलिया में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसुधरपाह बंद मिला था और वहां कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। इस अनियमितता को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जयंत कुमार ने 11 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित कर्मचारियों में 5 वार्ड बॉय और 3 वार्ड आया शामिल है। सभी को सोनवानी सीएचसी अटैच कर दिया गया है। इसके अलावा चिकित्सक समेत दो अन्य के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है। बता दें कि 3 फरवरी को परिवहन मंत्री ने सीएचसी का निरीक्षण किया था।
इस दौरान अस्पताल में ताला लगा मिला था। मंत्री ने सीएमओ को इस मामले में सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए थे। उधर इस मामले में कार्रवाई नहीं होने पर परिवहन मंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान सीएमओ का जमकर क्लास लगाया था। इसके बाद सीएमओ ने वार्ड बॉय राजपूत राजू सिंह, मणिशंकर सिंह, सचिन कुमार पाठक, अजय कुमार सिंह व मन्नु कुमार यादव, वार्ड आया शिल्पी सिंह, कालिंदी राय, चरीना देवी, चौकीदार दिनेश चंद्र मौर्य व स्वीपर कम चौकीदार बच्चा रावत तथा डीआरए मनीश कुमार पाण्डेय को निलंबित कर दिया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर जयंत कुमार ने बताया कि परिवहन मंत्री के 3 फरवरी के निरीक्षण में अस्पताल बंद मिला था। वहां तैनात सभी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भी लिखा गया है।