शांति के साथ मनाए त्योहार/ थाना प्रभारी निजामाबाद
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। निजामाबाद थाना परिसर में आगामी त्यौहार को लेकर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में शिवरात्रि पर्व पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी और उनकी सुरक्षा व्यवस्था संबंधित समीक्षा की गई।थाना प्रभारी ने सर्व प्रथम क्षेत्र में इस संबंध में आयोजित पूर्व के कार्यक्रमों की जानकारी ली तथा उसके अनुसार सुरक्षा संबंधी रिकार्ड का भी निरीक्षण किया।थाना प्रभारी ने आयोजकों से परंपरागत रूप से मनाए जा रहे त्योहारों को शांति के साथ मनाने की अपील की तथा नए कार्यक्रम के आयोजन के लिए अनुमति लेने की सलाह दी।उन्होंने आयोजकों से कानून के दायरे में रहकर आयोजन करने की अपील करते हुए कहा कि भारतीय त्योहार सामाजिक समरता का प्रतीक होता है,इसे कानून के दायरे में रहकर पूर्ण सद्भाव के साथ मनाए।उन्होंने आयोजकों से कहा कि उनके कार्यक्रम में यदि कही कोई परेशानी या दिक्कत की संभावना नजर आए तो संयम से काम ले तथा तत्काल स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दें।इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित गणमान्य लोग व्यापारी,ग्राम प्रधान थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह,क्राइम निरीक्षक अशोक दत्त त्रिपाठी,फरिहा चौकी प्रभारी सुल्तान सिंह,रशीद गंज चौकी प्रभारी शमशाद खान,का0 सत्यम सिंह,उमेश सिंह,हर्षित कुमार,पूर्व नगर पचायत प्रेमा यादव,कैश अहमद,पंकज वर्मा,भोला पाठक,मनोज वर्मा, धर्मेंद्र यादव ग्राम प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे।