निजामाबाद उपजिलाधिकारी की सक्रियता से तहसील दिवस पर पड़ रहे कम प्रार्थना पत्र
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। निजामाबाद तहसील समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी कुंदनराज कपूर की सक्रियता से अब कम प्रार्थना पत्र पड़ रहे हैं। कुंदन राज कपूर जब से निजामाबाद उपजिलाधिकारी का पद संभाले हैं तब से निजामाबाद तहसील पर पड़ने वाले प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण कर रहे हैं और पुराने मुकदमों का भी शीघ्र निपटारा कर रहें हैं।आज उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस पर राजस्व,पुलिस, पी डब्लू डी,विकास,बिजली संबंधित सब मिलाकर 43 प्रार्थना पत्र पड़े।
तहसील समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी कुंदनराज कपूर,नायब तहसीलदार अभिषेक सिंह,नायब तहसीलदार शिवशंकर पटेल मौजूद रहे।तहसील दिवस पर निजामाबाद विद्युत अवर अभियंता अनंत कुमार श्रीवास्तव,दत्तात्रेय पावर हाउस अवर अभियंता पुनीत साहू निजामाबाद क्राइम निरीक्षक अशोक दत्त त्रिपाठी, तहबर पुर थाना के उपनिरीक्षक सूबेदार यादव,सरायमीर थाने के उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह,राजनाथ तिवारी सहायक विकास अधिकारी रानी की सराय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि किसी भी फरियादी को बार बार अपने पास न बुलाए उसके समस्याओं का निस्तारण गुणवत्ता युक्त तरीके से बिना किसी भेदभाव के निस्तारित करने का कार्य करें जिससे फरियादी की समस्याओं का निस्तारण गुणवत्ता युक्त हो सके और फरियादी को पुनः तहसील दिवस में आने की जरूरत न पड़े।जब फरियादियों की समस्याओं का समाधान गुणवत्ता युक्त तरीके से नहीं होगा तब फरियादी बार बार थाना दिवस या तहसील दिवस पर अपनी फरियाद लेकर पहुंचेगा और यहां से मामले का निस्तारण न होने से सी एम महोदय के जनता दरबार में फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचेगा।प्रदेश सरकार का एक ही मकसद है कि थाने या तहसील दिवस पर आने वाले हर फरियादियों की बिना किसी भेदभाव के उसके समस्याओं का निस्तारण गुणवत्ता युक्त तरीके से किया जाय जिससे फरियादी बार बार किसी थाने या तहसील का चक्कर न लगाएं।