मास्क टीवी पर 26 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म लीच
अपने विविधता पूर्ण मनोरंजन के संसार से लोगों के दिल में जगह बनाने वाले मास्क टीवी ओरिजिनल पर 26 फरवरी को एक अनोखी फिल्म रिलीज होने वाली है, जिसका नाम है लीच। यह फिल्म बायोलॉजिकल डिफेक्ट्स हॉरर फिल्म है जिसके रिलीज की तैयारियां सारी पूरी कर ली गई है। मास्क टीवी ओ टी टी की चैनल प्रोड्यूसर मानसी भट्ट के अनुसार यह फिल्म मास्क टीवी ओटीटी पर रिलीज होगा जिसको लेकर चर्चाएं शुरू से हो रही है। फिल्म का पोस्टर किसी हॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है जो आपके अंदर एक भय और रोमांच को पैदा करने वाला है।
टैग प्रोडक्शन प्रस्तुत फिल्म लीच के पोस्टर में एक लड़की कंकाल मुंड के साथ खौफनाक अंदाज में नजर आ रही है जिसे देखकर या स्पष्ट होता है कि फिल्म हॉरर है और यह दर्शकों को खूब डराने वाली है। जिन लोगों को हॉरर फिल्म देखना पसंद है उन्हें यह फिल्म एक नयापन दे जाएगी। इस फिल्म के प्रोड्यूसर चिरंजीवी भट्ट और अंजू भट्ट हैं। जबकि फिल्म का निर्देशन अनिल रामचंद्र शर्मा ने किया है और पीआरओ संजय भूषण पटियाला है।
फिल्म को लेकर निर्देशक अनिल रामचंद्र शर्मा ने कहा कि लीच हॉरर का एक रोमांच दर्शकों के बीच पैदा करने वाली है। इस फिल्म को हमने बड़े पैमाने पर और अत्याधुनिक वीएफएक्स वह तकनीक के साथ बनाया है। फिल्म के साउंड क्वालिटी से लेकर लाइट इफेक्ट तक अद्भुत और अविश्वसनीय हैं जो दर्शकों को हॉरर फिल्म की एक अलग अनुभूति देने वाली है। उन्होंने कहा कि मास्क टीवी मनोरंजन का एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां एक से बढ़कर एक मनोरंजन कंटेंट प्रस्तुत किए जाते हैं। उस परंपरा को आगे बढ़ाता हुआ हमारा फिल्म लीच है। आपसे आग्रह होगा कि इस फिल्म को जरूर देखें और अपनी राय भी दे।