महर्षि दत्तात्रेय मंदिर पर लगी भक्तों की अपार भीड़
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।महाशिवरात्रि के दिन ऐतिहासिक पुरातन दत्तात्रेय मंदिर पर आज सुबह से ही भक्तों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी थी थी।भक्तगण सुबह से ही मंदिर पहुंच कर भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र,धतूरा,कनेर,मदार,पुष्प, नैवेद,धूप, दीप आदि से भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर जलाभिषेक करके अपने और अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना के लिए मत्था टेके।सुबह से ही भक्तो के हर हर महादेव,शिव चालीसा और शिव के मंत्रों से पूरा वातावरण गूंज रहा है।मान्यता के अनुसार दत्तात्रेय को भगवान विष्णु का अवतार कहा जाता है इसलिए इनके दर्शन मात्र से ही सभी प्रकार के दुःख, बाधाये दूर हो जाती हैं।अपने जीवन को सफल बनाने के लिए श्रद्धालु सुबह से ही दत्तात्रेय मंदिर पर पहुंचकर दर्शन पूजन कर अपने और अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना किए।मंदिर की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए क्षेत्राधिकारी शक्ति मोहन अवस्थी स्वय पहुंचे।निजामाबाद थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह,उपनिरीक्षक पवन शुक्ला,का0सुरेश यादव,दिनेश यादव,महिला का0संध्या सिंह आदि लोग सुरक्षा में तैनात रहे।