आजमगढ़ शिवरात्रि पर शिवालयों पर उमड़ी भारी भीड़
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।महाशिवरात्रि के इस वर्ष शनिवार को पड़ने से इसका महत्व हजार गुना बढ़ गया है।भक्तो ने सुबह से ही मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना शुरू कर दिए थे।शिवालयों को फूलों गुब्बारों और बिजली की झालरों से आकर्षक तरीकों से सजाया गया था।जिसकी रोशनी से शिवालयों की छटा अपने में खूबसूरती बिखेर रही थी।निजामाबाद के महादेव घाट मंदिर और शिवालय घाट मंदिर की रंगाई पुताई कराकर मंदिर को खूबसूरत ढंग से सजाया गया था।मंदिर और घाटों की साफ सफाई नगर पंचायत द्वारा करवाई गई थी।भीड़ अत्याधिक बढ़ने के कारण प्रशासन की तरफ मंदिर की सुरक्षा हेतु पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी वह लोग बराबर चक्रमण कर रहे थे।तमसा किनारे बना ऐतिहासिक महादेव मंदिर जहां की मान्यता है कि इस मंदिर की शिवलिंग पाताल से नकली है।इस लिए इस मंदिर से भक्तों की अपार आस्था भी जुड़ी हुई है।इस मंदिर पर सुबह से ही भक्तो का रेला लगा रहा।भक्त भगवान भोलेनाथ शिवशंकर को बेलपत्र,धतूरा,कनेर, मदार,पुष्प, नैवेद,धूप, दीप,यज्ञोपवित,चंदन, रोली,अक्षत आदि से शिव की पूजा कर रहे थे।कोई भक्त शिव स्तुति कोई शिव चालीसा कोई शिव महिमा तो कोई शिव पुराण पढ़ रहा था।मंदिर का प्रांगण शिव के जयकारा से शिव के मंत्रो से पूरा वातावरण गूंज रहा था।प्रशासन के तरफ से उपनिरीक्षक रामप्रीत,विक्रांत विश्वकर्मा,दीपक और महिला का0 ममता सुरक्षा में तैनात रहे।थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह अपने हमराही पुलिस कर्मियों को लेकर क्षेत्र के सभी मंदिरों का चक्रमण कर रहे थे।