निजामाबाद कस्बे में निकली शिव बारात
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। आदि अंत और अनंत के घोतक शिव का निराला रूप भक्तो ने महाशिवरात्रि पर गढ़ा और आस्था को परवान चढ़ाया।सुबह से लेकर देर रात तक शिवालयों में अभिषेक का सिलसिला चला तो शाम होते ही बैंड बाजे,नगाड़ा,पंजाबी ढोल की थाप पर शिवशंकर की बारात महादेव घाट मंदिर से निकाली। अलबेले भोलेनाथ के अड़भंगी भक्तो की टोली नाचते गाते एक दूसरे के साथ हंसी ठिठोली करते जब सड़क पर उतरी तो आस्था का नया कलेवर उभर गया।कही बैल पर तो कही घोड़े पर बाबा स्वरूप धारण किए भक्त शामिल थे।नजर जिधर भी गई अलौकिक और मदमस्त नजारा दिखा। नर नारी के बीच भूत पिशाच,औघड़,साधु,संत,महंत और विविध धर्मो के पंथक बारात में शामिल हो गदगद दिखे। हर हर महादेव,शंकर भगवान की जय,माता पार्वती की जय आदि गगनभेदी आस्था के बोल गुंजाय मान थे।पूरी रात भक्त मगन हो नाचते रहे तो मन में मां पार्वती और भोलेनाथ के प्रति समर्पण का भाव कभी शब्द तो कभी नृत्य से झलकता रहा। शाम होते ही महादेव घाट मंदिर से शिव की बारात निकली जो पूरे कस्बे का भ्रमण करती हुई वापस देर रात महादेव घाट मंदिर पर समाप्त हुई।शिव बारात जुलूस के संयोजक मोतीलाल मौर्य,पालू साहू,दिवाकर माली,दिनेश गोंड,लक्ष्मीकांत,मनोज सोनी राकेश मद्धेशिया आदि लोगों ने बताया कि हर वर्षो की भांति शिव की बारात का जुलूस महादेव मंदिर से निकाला जाएगा और पूरे नगर भ्रमण करते हुए गाजे बाजे के साथ घुमाया जायेगा और वापस पुनः महादेव घाट मंदिर पर समाप्त होगा।सुरक्षा के दृष्टिकोण से थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह,क्राइम निरीक्षक अशोक दत्त त्रिपाठी,उपनिरीक्षक सुल्तान सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस कर्मी जुलूस के साथ चल रहे थे।