निजामाबाद नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में हुआ थाना समाधान दिवस
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। निजामाबाद थाना समाधान दिवस पर नायब तहसीलदार शिवशंकर सिंह की अध्यक्षता में आए हुए 19 फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। जिसमे 16 राजस्व संबंधित प्रार्थना पत्र पड़े और 3 पुलिस संबंधित प्रार्थना पत्र पड़े। 19 फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण करने के लिए पुलिस व राजस्व की टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया ताकि अगले थाना समाधान दिवस पर आने से पूर्व उनके समस्याओं का निस्तारण किया जा सके और फरियादी बार बार थाना का चक्कर न लगाए।नायब तहसीलदार ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि किसी भी फरियादी को बार बार अपने पास न बुलाए उसके समस्याओं का निस्तारण गुणवत्ता युक्त तरीके से बिना किसी भेदभाव के निस्तारित करने का कार्य करें जिससे फरियादी की समस्याओं का निस्तारण गुणवत्ता युक्त हो सके और फरियादी को पुनः थाना दिवस में आने की जरूरत न पड़े।जब फरियादियों की समस्याओं का समाधान गुणवत्ता युक्त तरीके से नहीं होगा तब फरियादी बार बार थाना दिवस या तहसील दिवस पर अपनी फरियाद लेकर पहुंचेगा और यहां से मामले का निस्तारण न होने से सी एम महोदय के जनता दरबार में फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचेगा।प्रदेश सरकार का एक ही मकसद है कि थाने या तहसील दिवस पर आने वाले हर फरियादियों की बिना किसी भेदभाव के उसके समस्याओं का निस्तारण गुणवत्ता युक्त तरीके से किया जाय जिससे फरियादी बार बार किसी थाने या तहसील का चक्कर न लगाएं।थाना समाधान दिवस पर नायब तहसीलदार शिव शंकर सिंह,निजामाबाद के लोकप्रिय थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह,क्राइम निरीक्षक अशोक दत्त त्रिपाठी,राजस्व निरीक्षक अमरनाथ, रामशरीख,लेखपाल कृपानिधान गुप्ता,अजय लाल श्रीवास्तव,इंदेश यादव,श्रद्धा अस्थाना,रीता गौतम,रुचि सिंह,पूनम आदि राजस्वकर्मी उपस्थित रहे।