प्रसाद आई केयर के सौजन्य से असनी ग्रामसभा में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।प्रसाद आई केयर हॉस्पिटल के डा0 गोल्डन यादव के सौजन्य से आज असनी ग्रामसभा के प्राथमिक विद्यालय में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में 250 नेत्र रोगियों को मुफ्त परामर्श,चिकित्सा, दवा का वितरण किया गया। डा0 गोल्डन यादव ने कहा कि समाज सेवा सबसे बड़ी सेवा होती है डा0 साहब ने कहा की हमारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाने का मुख्य मकसद है कि समाज में जो गरीब लोग हैं जो चिकित्सा दवा के अभाव में अपनी आखों की रोशनी गवां बैठते हैं ऐसे गरीबों की सेवा कर उनके तक पहुंच कर हम उनकी आखों का इलाज मुफ्त में करके उनकी आखों की रोशनी वापस लाकर उनकी सेवा करके हम समाज के सबसे गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंचने का कार्य करते रहेंगे जिससे गरीब व्यक्ति भी अपने आंखो की रोशनी पैसों के अभाव में गवां न सके। डा0गोल्डन यादव ने कहा कि हम गांव गांव ऐसे शिविर का आयोजन करते रहेंगे जिससे गरीबों असहाओ तक हम पहुंच कर उनकी सेवा कर सके।इस शिविर में डा0गोल्डन यादव, सहायक डा0 सौरभ,कुलदीप, असनी ग्रामसभा के प्रधानाध्यापक चंद्रेश यादव,ग्राम प्रधान गुड्डू यादव,पूर्व प्रधान मेवा लाल पासवान,शिवप्रसाद पासवान,लालचंद यादव,वीरेंद्र यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।