बलिया का अनुराग वर्ल्ड यूथ कराटे लीग मैच में करेंगे प्रतिभागजज़्बाती लगन और अनुशासन से ही मिलता है मुकाम: बालकृष्ण मूर्ति
विकास सिंह, बलिया
जनपद बलिया के उदयमान सब जुनियर कराटे खिलाड़ी ग्राम निधरिया के आयुष सिंह (14 वर्ष) एवं सहतवार निवासी अनुराग कुमार दुबई में होने वाले "वर्ल्ड यूथ कराटे लीग मैच" में सहभागिता हेतू आज दिल्ली एयर पोर्ट से भारतीय दल के खिलाड़ियो के साथ रवाना हो गये।
पिछले सात सालों से नियमित अभ्यास कर रहें बच्चों का साथ दे रहे अभिभावकों के साथ ही इनके प्रशिक्षक सुमित झां के लिए यह काफ़ी भावुक पल था। आयुष के पिता एड०अखिलेश सिंह एवं माता शालिनी सिंह के साथ ही अनुराग कुमार के पिता व्यवसाई विनोद कुमार गुप्ता व माता रिंकू देवी ने अपने बच्चो के सपनों को पंख लगा देख बहुत गर्वांवित महसूस किए। स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ़ बलिया के अध्यक्ष बाल कृष्ण मूर्ति ने दोनों खिलाड़ियों के खेल उपलब्धि को बताते हुए कहा कि ये दोनो इससे पूर्व में 2018 और 2019 का एस.जी.एफ.आई नेशनल खेल चुके है दोनों ने 2022 में नेशनल कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर अपना चयन वर्ल्ड यूथ कराटे लीग के लिए सुरक्षित कर लिया था।
श्री कृष्णमूर्ति ने बताया कि लंबे अंतराल के बाद लगातर गोल्ड के साथ बलिया को नेशनल और इंटरनेशन में प्रवेश मिलना जनपद के खिलाड़ियों को सही दिशा में लगातार मिल रही प्रशिक्षण व मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने बताया की वर्ष 2023 का लक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय पदक रखा गया था, जिसको साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा।
इस अवसर पर दिनेश कुमार गुप्ता, एड.राजेश श्रीवास्तव, डा० अखिलेश सिन्हा एड. अरविन्द सिंह आरिफ हुसैन, सुरेन्द्र गुप्ता, आशीष कुमार, प्रवीण मिश्र, नकुल रावत, राहुल यादव, गरिमा सिंह, कृष्ण मोहन मूर्ति, राजशेखर 'सन्नी' अजय वर्मा व डा. समित सिन्हा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनायें दी।