पुलिस ने चोरी की पांच मोटरसाइकिल के साथ तीन को किया गिरफ्तार
विकास सिंह , बलिया
पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराध नियत्रंण व संदिग्ध/वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को थाना बांसडीह के उ0नि0 ज्ञानचन्द शुक्ला व उ0नि0 रामाश्रय यादव मय हमराह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर नंबर प्लेट बदलकर चोरी की मोटरसाइकिल ले जा रहे अभियुक्त 1. रामजी वर्मा पुत्र शम्भूनाथ वर्मा निवासी राजागाँव खरौनी थाना बांसडीह बलिया को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अम्बेडकर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ विवरण :- उपरोक्त अभियुक्त रामजी वर्मा द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उक्त मो0सा0 को उसने आनन्द कुमार पटेल पुत्र स्व0 बच्चा लाल पटेल निवासी ग्राम गोड़धप्पा थाना बांसडीह जनपद बलिया से 8000 रुपये में खरीदा है और यह भी बताया कि आनन्द कुमार पटेल अपने कुछ अन्य साथियो के साथ मिलकर मो0सा0 की चोरी करता है उसे बेचता है और कई चोरी की मो0 साइकिले चुरा कर रखा भी है । उपरोक्त सूचना पर पुलिस टीम आनन्द कुमार पटेल के घर पहुंची तो वह घर पर मौजूद मिला जिससे पूछताछ करने पर बताया कि मैने ही ये मोटरसाइकिल रामजी वर्मा को 8000 रुपये में बेचा है तथा 03 अन्य मो0सा0 गोडधप्पा मोड़ से खरौनी मार्ग पर झाडी में छुपा कर रखा हुँ। जिसे लेकर पुलिस बल मौके पर पहुंची तो झाड़ी में छिपाई गई 03 मोटर साइकिल बरामद किया गया। अभियुक्त आनन्द कुमार पटेल द्वारा बताया गया कि मै एवं मेरे 02 अन्य साथी आर्यन कुमार शाह पुत्र सत्रुधन प्रसाद निवासी कस्बा सहतवार थाना सहतवार जनपद बलिया और गुड्ड़ु यादव पुत्र दिनानाथ यादव ग्राम छत्तिसा महराजपुर थाना सहतवार जनपद बलिया आपस में मिलकर अधिक लाभ हेतु मो0सा0 की चोरी करते हैं तथा कुछ चोरी कि मो0सा0 उन दोनो के पास भी है। तत्पश्चात् पुलिस टीम आर्यन कुमार शाह उपरोक्त के घर पहुंची तो वह मौजूद मिला जिससे पुछताछ किया गया तो उसके घर में रखी 01 चोरी की मो0सा0 बरामद हुयी। जबकि गुड़्डू यादव पुत्र दीनानाथ यादव अपने घर पर मौजूद नही मिला,जिसकी तलाश की जा रही है ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह थाना बांसडीह जनपद बलिया।
2. उ.नि. ज्ञानचन्द्र शुक्ल थाना बांसडीह जनपद बलिया ।
3. उ0नि0 रामाश्रय यादव थाना बांसडीह जनपद बलिया ।
4. का0 श्याम सिंह थाना बांसडीह जनपद बलिया ।
5.का0 धीरज मौर्या थाना बांसडीह जनपद बलिया ।
6 .म0का0 नेहा देवी थाना बांसडीह जनपद बलिया ।