निजामाबाद: बच्चों ने दिया यूपी बोर्ड हाई स्कूल इंटरमीडिएट का पेपर
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दो पा लियों में आयोजित की गई हैं। पहली पाली सुबह 8:00 से 11:15 तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 से शाम 5:15 तक चलेंगे। परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर आ पहुंचे थे। यूपी बोर्ड का पेपर देने वाले परीक्षार्थियों के चेहरे पर चिंता की रेखाओं को स्पष्ट देखा जा सकता था। इस बार निजामाबाद में हाई स्कूल इंटरमीडिएट के 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कवि सम्राट हरिऔध बालिका इंटर कॉलेज के परीक्षा के पर्यवेक्षक घनश्याम यादव बनाए गए हैं इसमें 477 परीक्षार्थी सुबह हाई स्कूल की परीक्षा दिए जिसमे 11 अनुपस्थित रहे शाम की पाली में इंटर की परीक्षा में 160 परीक्षार्थियों में 15 अनुपस्थित रहे। तो वहीं जनता इंटर कॉलेज निजामाबाद में 377 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा को पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता से कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से फरिहा चौकी प्रभारी सुल्तान सिंह, कांस्टेबल विक्रम मौर्य, अरविंद कुमार,धर्मेंद्र पाल,सुशील कुमार, महिला कांस्टेबल संध्या सिंह, शालू यादव आदि पुलिस के जवान तैनात दिखे।