आजमगढ़ में आशा बहुओं ने डीएम कार्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को 10 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा
1. आशा व आशा संगिनी के का भुगतान।
2. आशा व आशा संगिनी राज्य बजट का भुगतान।
3. आशा HRP भुगतान।
4. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की प्रतिपूर्ति राशि का भुगतान ।
5. प्रधानमंत्री वंदना योजना का भुगतान ।
6. आशा का नियत मानदेय का निर्धारण।
7. समस्त नवीन चयनित आशाओं की HBNC का प्रारंभिक प्रशिक्षण जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाय ।
8. मृतक आशा बहनों के रिक्त स्थान पर उन्ही के घर के लोगों को नवीन चयन में 50% वरीयता प्रदान
9. आशा कार्यकत्रियों के सुरक्षा हेतु पुलिस टास्क फोर्स का गठन।
10. आशा व आशा संगिनी समस्त लंबित भुगतान जल्द से जल्द
आजमगढ़ कुंवर सिंह उद्यान में आशा बहू कार्यकत्री कल्या दल सेवा समित के राष्ट्रीय अध्यक्षा चंदा यादव पहुंची वहां पर हजारों की संख्या में आशा संगिनी व आशा बहुएं विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया तत्पश्चात संगठन के विस्तार के लिए दूसरे संगठन में जोड़ी थी उसमे से हटकर श्रीमती संध्या सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्षा द्वारा अध्यक्ष पद घोषणा की गई और प्रमाण पत्र सौंपा गया इसी कड़ी में आशा बहुओं द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्षा के साथ डीएम कार्यालय पर विभिन्न बकाया मानदेय को लेकर ज्ञापन सौंपा श्रीमती संध्या सिंह जिला अध्यक्ष आजमगढ़ द्वारा बताया गया कि दूसरे संगठन में रहकर काम कर रही थी वह संगठन सक्रिय न होने के कारण हमें राष्ट्रीय संगठन का सहारा लेना पड़ा निष्ठा पूर्वक काम कर थी और करती रहूगी आशाओं के हक के लिए लड़ाई लड़ी है आगे भी लड़ती रहूंगी राष्ट्रीय अध्यक्षा चंदा यादव ने कहा कि अगले माह जंतर मंतर दिल्ली में भी अपनी मांगों को लेकर धरना किया जाएगा विभिन्न ब्लाकों से ब्लॉक अध्यक्षों का
चयन किया गया