मिट्ठनपुर में 6 दिनों से हो रहा क्रिकेट मैच का हुआ समापन
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मिट्ठनपुर ग्राम सभा के ग्राउंड में 6 दिनों से हो रहा विशाल क्रिकेट मैच का समापन हुआ।इस मैच में 32 टीमों ने भाग लिया। इस क्रिकेट मैच के आयोजक और संचालक शाहिद,रेहान, इशहाक, राफे, मोतवर , हजैफा,जफर आदि लोगों ने किया। इस प्रतियोगिता में 2100 रुपए इंट्री फीस रखी गई थी।जयराजपुर और सोनवारा के बीच फाइनल मैच खेला गया।इस फाइनल मैच में जयराज पुर की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 5 ओवर में 33 रनो का लक्ष्य सोनवारा टीम को दिया।जिसमें सोनवारा ने 34 रन तीसरे ओवर की पहली गेंद पर ही बनाकर मैच जीत लिया और जयराज पुर को बुरी तरह हराकर ट्राफी जीती।सोनवारा टीम के कप्तान नदीम को 30 हजार रुपए और ट्राफी,उपविजेता टीम जयराज पुर टीम के कप्तान अब्दुल रहमान को 20 हजार रुपए और ट्राफी, मैन आफ दी सीरीज का पुरस्कार ओसामा जयराज पुर को 5 हजार रुपए और ट्राफी पुरस्कार मिट्ठन पुर हादी अली के ग्राम प्रधान संजय कुमार विश्वकर्मा और फैयाज उर्फ हिटलर द्वारा दी गई।आए हुए सभी लोगों का शाहिद सहरिया ने आभार व्यक्त किया।प्रतियोगिता के आयोजन कर्ता शाहिद ने कहा कि अगले साल इसी ग्राउंड पर एक लाख इनामी राशि की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।