निजामाबाद मिट्ठन पुर ग्रामसभा में लगी चौपाल
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।शासन के मंशानुसार ग्राम वासियों की शिकायतों का निस्तारण ग्रामसभा में ही हो।इसलिए अब हर ग्रामसभा में चौपाल लगाकर ग्राम वासियों की सभी समस्याओं का निदान किया जायेगा।सरकार की मंशा है कि अब ग्राम सभा की समस्याओं का निदान ग्रामसभा में ही हो इसलिए प्रत्येक ग्रामसभा में अधिकारी जायेगे और ग्रामसभा के लोगों की समस्या का निदान करेगे। आज मिट्ठन पुर ग्राम सभा में ग्राम पंचायत के हाल में एक चौपाल का आयोजन किया गया।इस चौपाल में ए डी ओ पंचायत राजनाथ तिवारी,कृषि विभाग से राजीव प्रसाद यादव, शर्मेंद्र गुप्ता पशु चिकित्सा अधिकारी,अमित कुमार समाज कल्याण विभाग से अवधेश कुमार ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान संजय विश्वकर्मा सहित ग्रामसभा के काफी लोग उपस्थित थे।इस चौपाल में ए डी ओ पंचायत राजनाथ तिवारी ने उपस्थित ग्रामसभा के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस चौपाल का आयोजन इस लिए हुआ है कि अब आप लोगों की जो भी समस्या आवास संबंधित,किसान निधि संबंधित, मेड नाली सौचालय , बृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन आदि जो भी आप लोगो की समस्या रहेगी उसका निदान अब ग्रामसभा से ही होगा शासन की यही मंशा है