अमित कश्यप बने शिवनंदनी के दूल्हा, बोले 'बेटा के प्यार माई के दुलार'
एक ओर जहां होली का हुड़दंग और होली के रंग से सराबोर लोग एक दूसरे में प्यार बांटने में और होली खेलने में मशगूल हैं, वहीं अमित कश्यप रंगों के मौसम और बसंत ऋतु के रोमांटिक मिजाज के साथ एक्ट्रेस शिवनंदनी के दूल्हा बनकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। जी हां! हृदयस्पर्शी व दिल को छू लेने वाली मार्मिक प्रेम कहानी वाली भोजपुरी फिल्म 'बेटा के प्यार माई के दुलार' के सेकंड शेड्यूल की शूटिंग नेपाल के हरी-भरी खूबसूरत वादियों में पूरी की गई है। इस फिल्म की अगले शेड्यूल की शूटिंग की तैयारी जोर शोर से की जा रही है।
बता दें कि कई बेहतरीन व सुपरहिट फिल्मों में कॉमेडियन व सह नायक की भूमिका से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब गोरखपुर के गोविंदा कहे जाने वाले अमित कश्यप अपनी बेहतरीन अदायगी, एक्टिंग व डांस के बदौलत एक अलग पहचान बना चुके हैं। अब वे इस फिल्म से बतौर हीरो रुपहले पर्दे पर दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं, जिसमें उनके अपोजिट बतौर हीरोइन शिवनंदनी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के सेकंड शेड्यूल की शूटिंग नेपाल की हरी भरी वादियों में पूरी की गई है। इसी समय की कुछ तस्वीर हाथ लगी है, जिसमें अमित कश्यप और शिवनंदनी दूल्हा-दुल्हन की गेटअप में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में वे दोनों कपल काफी खुश नजर आ रहे हैं।
नवीन फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म बेटा के प्यार माई के दुलार के निर्माता नवरत्न सिंह हैं। पटकथा व संवाद ओपी शर्मा ने लिखा है। गीतकार शेखर मधुर, सरोज सरगम, सुरदीप सावन के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार मुन्ना मिश्रा, अशोक राव, जय गुरुदेवा, सत्येन्द्र सिंह ने। डीओपी प्रदीप शर्मा, योगेश साहनी, विनय वर्मा हैं। आशीर्वाद दीनदयाल चाचाजी और पिताजी का है। स्पेशल थैंक्स डॉक्टर बी एम राय।