निजामाबाद छुट्टा आवारा पशुओं के आतंक से क्षेत्रवासी परेशान
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।निजामाबाद तहसील अंतर्गत जमीन बारी और असनी ग्रामसभा में छुट्टा आवारा पशुओं से ग्रामवासी परेशान हो गए है।जमीन बारी ग्रामप्रधान मोती यादव सहित अनेक ग्रामवासियों तो असनी ग्राम सभा के चंदन यादव,लालचंद यादव,लल्ला यादव,रामबृक्ष यादव सहित अनेकों ग्रामवासियों ने कहा कि झुंड के झुंड छुट्टा आवारा पशुओं द्वारा किसानों की मेहनत की जायजाद नष्ट कर दे रहे हैं जिससे किसान परेशान हो गए हैं। असनी ग्रामवासियों ने कहा कि आवारा सांड ने राममूरत यादव को इतना मारा कि उनकी किसी तरह से जान बची ग्राम वासी इन आवारा सांड से इतना भय भीत हो गए है कि कई लोगो के झुंड में निकलते है क्योंकि वह इतना खतरनाक सांड है कि दो चार लोगों को दौड़ा कर मारता है।ग्रामवासियों ने यह आरोप लगाया है कि प्रशासन द्वारा इन छुट्टा आवारा पशुओं पर कोई रोक नहीं लगाई जा रही है।किसानों ने कहा कि हम लोग कई बार प्रशासन से भी गुहार लगा चुके है मगर प्रशासन के लोग कोई सुनवाई नहीं कर रहे है।किसानों ने कहा कि क्या यही योगी सरकार के अच्छे दिन है। योगी सरकार में किसान परेशान बेहाल हो गए है महंगाई चरम पर पहुंच गई है यूरिया डाई की इतनी महंगी और लाइनों में लगकर इतनी किल्लतों के बीच हम किसी तरह से फसलों को बोते है तो छुट्टा आवारा पशुओं द्वारा हमारी फसलों को नष्ट कर दिया जा रहा है।किसानों ने कहा कि हमारा परिवार क्या खायेगा। क्या प्रशासन के लोग इसका जवाब देंगे। अगर प्रशासन के लोग इन छुट्टा आवारा पशुओं पर रोक नही लगाते है तो ग्रामवासी मजबूर होकर तहसील परिसर में पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे।