बलिया आयुषी बनी सांख्यिकी अधिकारी, परिजनों व शुभचिंतकों में ख़ुशी की लहर
विकास सिंह, बलिया
विगत 17 मार्च शुक्रवार को कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक लेवल परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित होने पर जनपद बलिया की आयुषी सिंह को सांख्यिकी अधिकारी के पद पर चयन हुआ है। आयुषी रसड़ा थाना क्षेत्र ग्राम बरेबोंझ निवासी डॉ अजय कुमार सिंह एवं श्रीमती रंजना सिंह की पुत्री है।आयुषी का छोटा भाई अखंड प्रताप सिंह स्नातक तृतीय वर्ष का छात्र है। इसकी खबर लगते ही पूरे परिवार व शुभचिंतकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है। परिजन एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ख़ुशी का इजहार कर रहे है।
सांख्यिकी अधिकारी के पद चयनित होने वाली आयुषी की प्रारंभिक शिक्षा जे डी पब्लिक स्कूल नगरा बलिया से एवं स्नातक की शिक्षा काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से हुई है। पिछले वर्ष आयुषी का चयन राजकीय इंटर कॉलेज में लेक्चर के पद पर भी हुआ था लेकिन आयुषी ने ज्वाइन नही किया। यही नही आयुषी टेट व सीटेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण किया हुआ है।
आयुषी अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है इसकी चयन हो जाने के सफलता से घर के साथ साथ गांव क्षेत्र खुशी का माहौल है।