कटया टैंपू में मिले लाश का पुलिस ने किया शिनाख्त अभियुक्त गिरफ्तार
गोरखपुर।3 मार्च 2023 को खजनी थाना क्षेत्र के कटया सुरैनी सिवान के खेत में खड़े टेंपो पर मिले लाश का शिनाख्त राम सिंह यादव पुत्र बुद्धि राम यादव निवासी बेलभदराचक थाना खजनी के रूप में किया।थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 54/2023 धारा 302 भादवि का सफल अनावरण कर सोनू पुत्र गोली निवासी कासिमपुर जिगिनी थाना सिकरीगंज गोरखपुर मंगरू पुत्र मन्दनी निवासी देउरबीर थाना गगहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया एवं घटना मे प्रयुक्त एक अदद चाकू, लूटा गया मोबाईल व घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 394,411,34 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गयी । ज्ञातव्य हो कि घटना में शामिल इनका एक अन्य साथी संजय पुत्र मोहन निवासी कसिहार थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर पूर्व में ही गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमें में जेल भेजा जा चुका हैं।पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 3 मार्च 2023 को प्रातः काल सूचना प्राप्त हुई थी की ग्राम कटया सुरैनी सिवान थाना खजनी मे एक टेम्पो के चालक सीट पर एक व्यक्ति मरा पड़ा है तथा टेम्पो सड़क से नीचे खेत मे खड़ा है । मृतक व्यक्ति की पहचान रामसिंह यादव पुत्र बुद्धिराम यादव निवासी बेलभदराचक थाना खजनी जनपद गोरखपुर के रूप मे हुई । पुलिस द्वारा मृतक के पिता बुद्धिराम यादव की तहरीर पर मु0अ0सं0 54/2023 धारा 302 भादवि थाना स्थानीय पर पंजीकृत किया गया था तथा पंचायतनामा की कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मोटरसाइकिल से ग्राम सरही थाना खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर के अपने रिश्तेदार के घर दावत खाने गये थे, वहाँ से लौटते समय मृतक रामसिंह यादव सड़क की पटरी पर आटो खड़ा कर मोबाईल से बात करते देख तीनो अभियुक्तों द्वारा उसका मोबाईल छीनने की योजना बनायी । अभियुक्त मंगरू अपनी मोटर साइकिल चालू कर खड़ा रहा और संजय ने मोबाईल छीन लिया, मृतक रामसिंह यादव ने संजय को दबोच लिया । अपने साथी को पकड़ा हुआ देखकर सोनू ने रामसिंह पर चाकू से वार कर दिया जिससे रामसिंह घायल हो गया । फिर तीनो अभियुक्तों ने मिलकर रामसिंह के ऊपर चाकू से दो – तीन वार किये जिससे रामसिंह यादव गिर पड़ा किन्तु जैसे ही वह सम्भल कर अपनी टेम्पो की सीट पर बैठा तभी तीनो अभियुक्तों ने टेम्पो को खेत मे ढकेल दिया और वहाँ से भाग गये अत्यधिक रक्त स्राव के कारण घायल रामसिंह की मृत्यु हो गयी प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज रत्नेश्वर सिंह भी रहे मौजूद ।