बलिया दिवंगत इंजीनियर के जन्मदिन पर विद्यालय के बच्चों में पठन-पाठन सामग्री का किया गया वितरण
vikas singh, Ballia
दिवंगत इंजीनियर के जन्मदिवस को परिवार वालों ने बनाया सहयोग दिवस। क्षेत्र के अखार निवासी दिवंगत इंजीनियर कुमार ऋषि "आनंद" के जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को उनके परिवारी जनों द्वारा ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय दादा के छपरा सहित अन्य विद्यालयों में बच्चों को पठन-पाठन सामग्री सहित अन्य वस्तुओं का वितरण किया गया।
ज्ञात हो कि स्वर्गीय इंजीनियर कुमार ऋषि आनंद भले ही गॉव के बाहर रहकर नौकरी करते थे, लेकिन उनके मन में हमेशा अपनी मातृभूमि के लिए कुछ अच्छा करने की सोच रहती थी। वह जब भी गांव आते थे तो अपने बड़े बुजुर्गों से गांव के विकास और खुशहाली के लिए चर्चा करते थे। लेकिन अचानक ही पिछले वर्ष इंजीनियर ऋषि आनंद सभी को छोड़कर इस दुनिया से चल बसे। परिवारीजन उनके सपनों को पूरा करने के लिए गांव में कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों की सहायता के लिए आगे हाथ बढ़ाते रहते हैं। इस मौके पर प्रदीप सिंह, गौरव सिंह राठौर, बंटी सिंह, माद्री सिंह, सोनी सिंह, जूली राय, इंदु भूषण मिश्रा, संतोष वर्मा, बिंदु पांडेय, डिंपल सिंह, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।