बलिया अमर शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज का शताब्दी समारोह चार चरवाहों के चार दर्शन दिखाते है एक ही राह -वीरेन्द सिंह मस्त
विकास सिंह बलिया
स्थानीय नगर के अमर शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज के शताब्दी समारोह के समापन अवसर पर रविवार को सांसद विरेंद्र सिंह मस्त ने कहा है कि भारत केवल एक जमीन का टुकड़ा नहीं है ।भारत की समृद्ध सभ्यता, संस्कृति का द्योतक हैऔर यहा कि परंपरा रही है जिसे पूरा विश्व स्वीकार करता है ।भारतवर्ष का ज्ञान विद्या के मंदिरों से होकर गुजरता है। यहां वेदों की रचना की गई और हर विषयों का ज्ञान ऋषि मुनियों के पास था ।उन्होंने कहा कि बाइबल ,गीता,कुरान और गुरु ग्रंथ साहिब ने समाज को एक जीवन दर्शन दिया है। भारत की तपोभूमि पर कणाद ऋषि ने परमाणु की खोज की और पराशर ऋषि ने प्राकृतिक खेती पर बल दिया था। उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग रामचरित पर अपने गलत मानसिकता से टिप्पणी कर रहे हैं जबकि हमारे देश मे चार वर्ग वर्ण के मान्य है ब्राह्मण ,क्षत्रिय ,वैश्य और शूद्र लेकिन एक शरीर के ही अलग-अलग भाग हैं। अगर ब्राह्मण दुराचारी हो जाए, क्षत्रिय अत्याचारी हो जाए और वैश्य भ्रष्टाचारी हो जाए तो समाज को श्रम शक्ति ही बचाती है। इस लिये सब एक समान है। हम एक है हमारे देश में सनातन परम्परा है और यह विद्या के मंदिर से निकलती है।