जीयनपुर प्राचार्य शिक्षकों का विवाद पहुंचा थाने प्राचार्य ने शिक्षकों पर लगाया छात्रों को उकसाने का आरोप
जीयनपुर कोतवाली में तहरीर देकर किया कार्यवाही की मांग
राकेश श्रीवास्तव
श्री गांधी महाविद्यालय मालटारी में प्राचार्य और शिक्षकों का विवाद धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा है।प्राचार्य ने जीयनपुर कोतवाली में बुधवार को तहरीर देकर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, वहीं शिक्षकों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर 28 मार्च से विद्यालय परिसर में धरना देने का निर्णय लिया है ।
श्री गांधी महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने में हीला हवाली का आरोप लगाते हुए स्ववित्तपोषित शिक्षकों ने मंगलवार को प्राचार्य सुचिता श्रीवास्तव की गाड़ी रोक लिया था। पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। बुधवार को विद्यालय की प्राचार्य सुचिता श्रीवास्तव ने जीयनपुर कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि विद्यालय के चार शिक्षक प्रदीप राय,शैलेश पाठक, अखिलेश तिवारी और शशि मिश्रा को तीन बार अनुभव प्रमाण पत्र दिया जा चुका है। मंगलवार को पुन: अनुभव प्रमाण पत्र की मांग करने लगे।आसन्न परीक्षा को ध्यान में रखते हुए इन्हें प्रमाण पत्र बाद में देने को कहा गया। किंतु इन लोगों ने अलोकतांत्रिक तरीके से मेरी कार के समक्ष लेट कर छुट्टी मांगने का असंवैधानिक तरीका अपनाया,जो सेवा नियमावली शर्तों के विपरीत है। इसके अतिरिक्त संज्ञान में आया है कि पूर्व निर्धारित योजना के तहत मंगलवार को वीडियो बनाकर आंशिक रूप से वायरल कर मेरे खिलाफ छात्रों को उकसाने की कार्रवाई कर दूषित माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस बीच शिक्षकों ने बुधवार को 7 सूत्रीय मांगों को लेकर 28 मार्च से धरना देने का निर्णय लिया है। प्रबंधक और प्राचार्य को पंजीकृत डाक से प्रेषित मांग पत्र में शिक्षकों ने 2011 से शासनादेश के अनुसार वेतन का भुगतान, नियुक्ति तिथि से अब तक के आय-व्यय का विवरण, प्रत्येक वर्ष वेतन वृद्धि, नियुक्ति तिथि से ईपीएफ की कटौती करते हुए समस्त राशि का भुगतान, आवासीय किराया पूर्व की भांति दिए जाने, भूगोल एवं प्राचीन इतिहास विषयों में जून 2004 से आय-व्यय की प्रति उपलब्ध कराने की मांग उठाई है। शिक्षकों ने कहा कि 27 मार्च तक हमारी मांगे पूरी नहीं गई की गई तो 28 तारीख से हम लोग विद्यालय परिसर में धरना देंगे। प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि प्रधानाचार्य की तहरीर और शिक्षकों का मांग पत्र मिला है। उपनिरीक्षक रामगोपाल त्यागी को जांच दी गई है