निजामाबाद होली पर्व को सहकुशल संपन्न कराने के लिए अर्धसैनिक बलों ने किया क्षेत्र में फ्लैग मार्च
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अर्धसैनिक बलों द्वारा होली पर्व को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए थाना क्षेत्र के विभिन्न संवेदनसील और चौराहों,नुक्कड़ों,बाजारों में थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया ।सभी को पर्व में सतर्क रहने एवं किसी प्रकार का खलल न डालने का संदेश दिया। निजामाबाद नगर क्षेत्र में आर ए एफ और निजामाबाद पुलिस द्वारा साथ मिलकर नगर के विभिन्न वार्डो में फ्लैग मार्च करते हुए लोगों को एहसास कराया कि हम मौजूद हैं। एक बार तो जैसे ही अर्धसैनिक बल व पुलिस के जवान जिन वार्ड में घुसे तो लोगों को कुछ अनहोनी होने की आशंका होने लगी और लोग आपस में कानाफूसी करने लगे। इस दौरान अर्धसैनिक बलों द्वारा निजामाबाद के थाना मोड़ से कसाई मुहल्ला,ठाकुरद्वारा चौक, स्टेट बैंक रोड, घूरीपुर मोड़,पुरानी सब्जी मंडी,फरहाबाद तिराहा,पुल चुंगी सेन्टरवा मोड़ सहित नगर के विभिन्न भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में पैदल मार्च करते हुए लोगों को पर्व पर शांति व्यवस्था कायम रखने वाला किसी प्रकार की दुर्व्यवस्था उत्पन्न न होने देने का एहसास कराते हुए फ्लैग मार्च किया ।इस संदर्भ में निजामाबाद थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि होली पर्व को देखते हुए होली सहकुशल संपन्न कराने के लिए क्षेत्र में होली पर्व पर कोई भी अराजकता न फैलाए,शराब पीकर कोई भी हुड़दंग न करें इसी को देखते हुए आर ए एफ एवं सिविल पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है जिससे क्षेत्रवासी कस्बेवासी बिना किसी भय के होली का त्यौहार मना सके और त्यौहार पर किसी प्रकार की दुर्व्यवस्था न हो पाए। साथ ही होली के दौरान अर्धसैनिक बल पीएसी के जवान एवं पुलिस के जवान जगह-जगह तैनात रहेंगे ।जिससे किसी प्रकार का क्षेत्र में व्यवधान उत्पन्न न हो पाए। इसके अलावा स्वय थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र और कस्बे में भ्रमण कर रहे हैं।