श्री राम युवा सेवा समिति द्वारा अजमतगढ़ में निकाली गई भव्य राम झांकी
रामनवमी के शुभ अवसर पर घोड़े बैंड बाजे के साथ निकाली गई झांकी
प्रशासन रहा मुस्तैद
सगड़ी (आजमगढ़)
राकेश श्रीवास्तव
चैत्र नवरात्रि के रामनवमी के दिन अजमतगढ़ बाजार में आज दिनांक 30 मार्च 2023 को श्री राम युवा सेवा समिति द्वारा श्री राम जी की भव्य झांकी पूरे बाजार में निकाली गईI झांकी में सबसे आगे घोड़े पर रानी लक्ष्मीबाई चल रही थी तो पीछे बैंड बाजा के साथ डीजे के धुन पर नाचते हुए नगरवासी बच्चे आपके पीछे एक रथ पर सजे हुए भव्य श्री राम और लक्ष्मण की झांकी तो दूसरे रफ्तार पवन पुत्र हनुमान जी विराजमान थेl इश्क भव्य झांकी का शुभारंभ अजमतगढ़ स्थित गोगा भीखि शाव मंदिर से शुरू हुई जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होते हुए स्मिथ इंटर कॉलेज फिर वहां से गोगा भीखिंसाव त्रिमुहानी से होते हुए अंबेडकर चौक फिर वहां से बजरंगबली त्रिमुहानी से शिव त्रिमुहानी होते हुए अजमतगढ़ ब्लॉक तक वापसी शिव त्रिमुहानी पर आकर भव्य राम शोभायात्रा का समापन हुआ इस अवसर पर पुलिस प्रशासन चुस्त-दुरुस्त रहा पूरे समय शोभायात्रा के साथ चलते रहेl इस शोभायात्रा में नगर के सभी बड़े बूढ़े बच्चे नौजवान महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लियाl
यह शोभायात्रा श्री राम युवा सेवा समिति अजमतगढ़ के अध्यक्ष शुभम वर्मा उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण कोषाध्यक्ष शिवम पटवा के नेतृत्व में निकाली गई l इस शोभायात्रा के मुख्य कर्ताधर्ता ओं में सौरभ सिंह शिवरतन सोनकर आशीष मोदनवाल सोनू मोदनवाल लल्लन मौर्य अनुकूल पटवा बैजनाथ वर्मा आकाश मद्धेशिया आनंद रस्तोगी आनंद वर्मा अभिषेक मोदनवाल दीपक जायसवाल सनी चौरसिया अमन हरिओम विकास संतोष चंदन साहनी व अरशद तथा प्रिंस सहित सैकड़ों लोग अपना पूरा सहयोग प्रदान किए l