संगतों के आने का क्रम शुरू जो बोले सो निहाल से गूंजा निजामाबाद
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। तीन दिवसीय सालाना जोड़ मेला के पहले दिन संगतों के आने का क्रम शुरू हुआ।एक के बाद एक जत्थे का नगर प्रवेश और उसमें शामिल सभी के कदम चल पड़े थे ।ऐतिहासिक गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब की ओर। दिल में आस्था और जुबां पर "जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल" वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह ,जो इस दर पर आवे सो राजी जावे *के बोल से पूरा निजामाबाद कस्बा शुक्रवार की सुबह से ही गूंजता रहा ।दरबार में पहुंचने के बाद बाहर से आने वाली संगतों में दुख भंजन कुएं के जल से स्नान कर गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष शीश झुकाने की होड़ लगी थी ।मौका था ऐतिहासिक गुरु चरण पादुका साहिब में आयोजित गुरु मत समागम (सालाना जोड़ मेला) के पहले दिन का। अखंड साहिब पाठ के साथ तीन दिवसीय सालाना जोड़ मेला व गुरु मत समागम प्रारंभ हुआ, तो स्थानीय लोग भी हाजिरी लगाने में पीछे नहीं दिखे। गुरुद्वारा दरबार साहिब और गुरु नानक घाट पर अखंड पाठ साहिब का पाठ शुरू हुआ।