गणेश बाबू और शुभी शर्मा की भोजपुरी फिल्म 'ससुरा जिंदाबाद' का 1 मई को शाम 6 बजे, जी बाइस्कोप पर होगा वर्ल्ड टीवी प्रीमियर
कल 1 मई को गणेश बाबू और शुभी शर्मा की भोजपुरी फिल्म 'ससुरा जिंदाबाद' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर बाइस्कोप पर
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू को अपना आदर्श मानने वाले एक्टर गणेश बाबू अपना स्टारडम स्थापित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जी तोड़ मेहनत और कड़े संघर्ष की बदौलत बतौर हीरो गणेश बाबू ने भोजपुरी फिल्म 'ससुरा जिंदाबाद' से अपनी के खास पहचान बना लिया है। स्टार एक्ट्रेस शुभी शर्मा के साथ उनकी केमेस्ट्री भी काफी पसंद की गई है। अब इस फ़िल्म 'ससुरा जिंदाबाद' का कल 1 मई को शाम 6 बजे, जी बाइस्कोप पर वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर किया जा रहा है। यानि कि 1 मई को पहली बार यह फ़िल्म टेलीविजन पर दिखाई जाएगी।
गौरतलब है कि इस फ़िल्म को लेकर गणेश बाबू काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म में गणेश बाबू का निराला अंदाज और भोजपुरी की सुपर एक्ट्रेस शुभी शर्मा की मोहक अदा दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है। इस फिल्म में शुभी शर्मा को एक साधारण सी शादीशुदा महिला के किरदार में देखा जा सकता है। वहीं लीड हीरो गणेश बाबू स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं। साथ ही प्रमुख भूमिका में गणेश बाबू, शुभी शर्मा, अवधेश मिश्रा, प्रकाश जैस, आनन्द मोहन, किरण यादव, संजय महानन्द नजर आने वाले हैं।
बता दें कि भोजपुरी फिल्म 'ससुरा जिंदाबाद' एक पारिवारिक फिल्म है। इसे सेंसर बोर्ड से 'यू' सर्टिफिकेट मिला है। फैमिली मेलोड्रामा के साथ-साथ इस फिल्म में आपको कॉमेडी, सस्पेंस और थ्रिलर का भी भरपूर मजा मिलेगा। ये फिल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने में सफल होगी। फिल्म के लीड हीरो गणेश बाबू, जो कई बंगला फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग दिखाने के बाद, इस मूवी के जरिए भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। गणेश बाबू के साथ शुभी शर्मा की ये जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आ सकती है।
बाबा नायक फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'ससुरा जिंदाबाद' के निर्माता रविंद्र कुमार हैं और ये उनकी पहली फिल्म है। फिल्म के डायरेक्टर सुरंजन सिंह है। वह इस फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर भी हैं। संगीतकार मधुकर आनंद ने इस फिल्म का संगीत दिया है। वहीं, कानू मुखर्जी ने इस फिल्म में कोरियोग्राफी किया है।