बलिया हाईटेंशन के स्पार्किग से निकली चिंगारी से गेंहू की फसल जलकर राख आधा दर्जन से अधिक किसानों की 25 बीघा से अधिक गेहूं की खड़ी फसल जली
Vikas singh, Ballia
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के दलई तिवारीपुर गांव में शनिवार को 33 हजार हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी ने आधा दर्जन से अधिक किसानों की लगभग 25 बीघा से अधिक गेहूं की खड़ी फसल को जलाकर राख हो गया। ग्रामीणों व फायर बिग्रेड टीम के घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
शार्ट सर्किट से निकाली चिंगारी से गांव के अशोक तिवारी, कमला कांत तिवारी, दीनानाथ तिवारी, पुरूषोत्तम तिवारी, ब्रदीनाथ तिवारी सहित अन्य किसानों की गेहूं की खड़ी फसल अचानक धूं-धू कर जलने लगी। आनन- फानन में ग्रामीण आग बुझाने में लग गये। सूचना पर फायर ब्रिगेड सहित प्रभारी निरीक्षक हिमेंद्र सिंह भी दल-बल के साथ पहुंच गये। आग की विकराल भयावता को देखते हुए गेहूं की खड़ी फसल को ट्रैक्टर से जुताई कर आग को अलग किया गया तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।