चंदौली पुलिस ने ₹25 हजार का वांछित अपराधी को अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
रिपोर्ट: दिनेश यादव
खबर यूपी के जनपद चंदौली से है पुलिस अधीक्षक, चन्दौली अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने तथा पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के प्रर्वेक्षण मे तथा क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व व प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह चंदौली अपने हमराह हे0का0 बंटी सिंह , हे0का0 नीरज सिंह व हे0का0 संतोष कुमार रवाना होकर चौकी प्रभारी मण्डी अखण्ड प्रताप सिंह से राज रसोई होटल के पास जूर्म रोकथाम व चुनाव सम्बन्धी बातों पर चर्चा कर रहे थे कि मुखबिर खास द्वारा जरिये दूरभाष सूचना दी गयी की आपके मुकदमें से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त ताराजीवनपुर से टैम्पो से सकलडीहा ओबर ब्रिज के पास उतरा है और सकलडीहा की तरफ जाने वाले टैम्पों का इन्तजार कर रहा है यदि जल्दी किया जाये तो पकडा जा सकता है मुखबिर खास की बात पर विस्वास करके उ0नि0 अखण्ड प्रताप चौकी प्रभारी मण्डी को साथ लेकर सकलडीहा ओवर ब्रिज पंहुचा तो मुखबिर खास ने पुनः फोन करके बताया कि अभियुक्त संदीप कुमार पीली टीशर्ट पहना है और सकलडीहा की तरफ जाने वाले टेम्पो के पास खड़ा है । हम पुलिस वाले तुरन्त सकलडीहा टैम्पो स्टैड के पास पंहुचे तो वह अभियुक्त हम पुलिस वालो के देखकर भागने लगा तो शक होने पर दौडा कर पकड़ लिया गया नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम संदीप कुमार पुत्र अरुण कुमार निवासी ग्राम ताराजीवनपुर थाना अलीनगर जिला चंदौली बताया जामा तलाशी ली गयी तो पहने हुए लोवर के नीचे कमर में डोरी मे लपेट कर बांधा हुआ 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ । उक्त अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-115/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।