निजामाबाद नाजायज गांजा तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह (309 किग्रा0) के साथ गिरफ्तार
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निज़ामाबाद आज़मगढ़। उच्चाधिकारीगण द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के क्रमं मे दिये गये निर्देश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक देवगांव गजानन्द चौबे अपने हमराहियों के तथा SOG प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार यादव अपने हमराहियों के तथा निज़ामाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ फरिहा चौराहे पर मौजूद रहकर अपराध एवं अपराधियों के बारे में चर्चा कर रहे थे कि सूचना मिली कि देवगांव के गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त सहदुल्लाहपुर के तरफ ही गये हुये है उक्त सूचना पर वादी मुकदमा व अन्य पुलिस बल अपने अपने साधनों से जा रहे थे कि रास्ते में सहदुल्लाहपुर शान्ति के ट्यूबवेल के पास दो ट्रक विपरीत दिशा में लगाकर दो व्यक्ति काले बक्शो मे से पैकिंगशुदा पैकेट निकालकर एक बक्से से दुसरे बक्से में रख रहे थे कि संदिग्ध प्रतीत होने पर हम पुलिस वाला द्वारा रुककर पूछताछ किये तो सकपका कर अपनी अपनी गाडियों पर हाथ मे पैकेट लिये हुये खडे हो गये कडाई से पूछताछ की गई तो बताये कि साहब इसमें गांजा है धारा 50 एनडीपीएस एक्ट के तहत उनके अधिकार को बताया गया जिस पर क्षेत्राधिकारी सदर महोदय को सूचना दी गई मौके पर आये जिनके द्वारा सहमति पत्र तैयार कर दोनो व्यक्ति की जामा तलाशी ली गई तो वाहन संख्या MH 45 BM 4538 के चालक / स्वामी सूर्यमणि यादव पुत्र श्रीराम अवध यादव निवासी सदहा थाना पट्टी जिला प्रतापगढ़ के वाहन में स्थित काले रंग के तीन बक्शों को क्रमशः देखा गया तो प्रत्येक बक्शे में 06- 06 पैकेट पन्नी से पूरी तरह से पैक किया हुआ गांजा मिला जिसका कुल वजन पैकेट सहित 185.4 किग्रा पाया गया तथा दूसरे वाहन सख्या BR 45 GA 7803 के चालक/स्वामी अनुरोध कुमार सिंह पुत्र चन्द्रदेव सिंह निवासी कुंज थाना भभुआ जिला कैमूर बिहार के वाहन पर रखे दो काले रंग के बक्शे में प्रत्येक बक्शे में 06- 06 पैकेट पन्नी से पूरी तरह से पैक किया हुआ गांजा मिला । जिसका वजन पैकेट सहिंत 123.6 किग्रा पाया गया । बरामद दोनो अभियुक्तों के वाहनों में स्थित बक्शों मे स्थित पैकेटों को नुकीले वस्तु से थोडा थोड़ा खोलकर देखा गया तो प्रत्येक पैकेट में गांजा पूरी तरह पैक किया हुआ मौजूद मिला जिसका कुल वजन पैकेट सहित 309 किग्रा पाया गया। अतः अभियुक्तगण 1. सूर्यमणि यादव पुत्र श्रीराम अवध यादव निवासी सदहा थाना पट्टी जिला प्रतापगढ़ हाल पता मकान नं0 547 मोहल्ला जूली आंडी की चाल संतोषनगर गोरेगांव ईस्ट थाना गोरेगांव मुम्बई 2. अनुरोध कुमार सिंह पुत्र चन्द्रदेव सिंह निवासी कुंज थाना भभुआ जिला कैमूर बिहार को जुर्म धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध बताते हुये समय 03.55 बजे दिन में हिरासत पुलिस में लिया गया । मजीद पूछताछ पर अभियुक्त अनुरोध कुमार सिंह व सूर्यमणि यादव द्वारा बताया गया कि इस धंधे में हम लोग साथ मिलकर गांजे का परिवहन कर गांजा उ0प्र0 व बिहार में बेचकर अपना जीवीकोपार्जन करते है अनुरोध कुमार सिंह ने बताया कि आर्मी / मिलेट्री वालो का सामान एक जगह से दूसरे जगह ट्रान्सफर होने पर उसी में माल को रखकर आगे फूलों वाला गमला व घरेलू सामान को पैक कर रख लेते है तथा आगे ON ARMY DUTY का पम्पलेट गाडी के आगे शीशा में लगा लेते है जिससे कि कोई शक ना करें। और अक्सर अपने फोन नं0 को भी बदल लिया करते है पता नही कैसे आज पकड़े गये । सूर्यमणि यही मिलने के लिये बताये थे यहां से तीन बक्शो में भरे हुये गांजे अपने वाहन सख्या MH 45 BM 4538 में रखकर कंचनपुर थाना तरवां के रहने वाले मुलायम व उनके ड्राइवर मखंचू ठठेरा पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासी दुल्लहपुर गाजीपुर के यहां उनके डिमांड पर ले जायेगें। साहब गांजा का अपने वाहन से परिवहन कर मैं काफी पैसा कमाकर अपनी गाड़ी की किश्त भरता हूं तथा परिवार का जीवन यापन भी करता हूं । दौरान बरामदगी व गिरफ्तारी आने जाने वाले आस पास के लोगो से गवाही हेतु कहा गया तो भलाई बुराई के डर से बिना नाम पता बताये मौके से हट बढ गये । तथा गांजा को श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के उपस्थिति में बरामदा पांचो बक्शों में पायी गई 30 गांजा के पैकेटो से नमूना निकाला गया तथा शेष माल को उन्ही बक्सो मे रखकर ताला व चाभी को एक सफेद कपड़ में सील सर्वमुहर कर नमूना मुहर तैयार किया गया। अभियुक्तगण का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
3. पूछताछ विवरण- गिरफ्तार से नाजायज गांजा रखने के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताये कि साहब हम लोग यह अपनी अपनी गाडियों में गांजा भरकर उत्तरप्रदेश व बिहार में लाकर बेचते थे गाडियो में मिलेट्री / आर्मी ड्यूटी का स्टीकर लगाकर चलते थे गांजा काले बक्शो में भरकर रखते है तथा उसके आगे गमला और घरेलू सामान पेकिंगशुदा लगाकर रखते है जिससे ये प्रतीत हो कि किसी नौकरी या आर्मी वाले का सामान ट्रान्सफर पर जा रहा है। गांजा विक्रय करने से बहुत अच्छी रुपये की कमाई होती है जिससे प्राप्त रुपयो से भौतिक व दुनियाबी लाभ प्राप्त करने के लिये गांजा विक्रय का काम किया जाता है। इस प्रकार अपना जुर्म स्वीकार कर रहे हैं।
पंजीकृत अभियोग - मु0अ0सं0- 159/23 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0एक्ट थाना निजामाबाद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त- 1. सूर्यमणि यादव पुत्र श्रीराम यादव निवासी सदहा थाना पट्टी जिला प्रतापगढ़ हालपता 547 जूली आण्डी की चाल सन्तोषनगर गोरेगांव , मुंबई महाराष्ट्र 2. अनुरोध कुमार सिंह पुत्र चन्द्रदेव सिंह निवी कुन्ज थाना भभुआ जिला कैमूर बिहार ।
बरामदगी- 309 किग्रा0 नाजायज गांजा
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे थाना देवगांव आजमगढ़
2. SOG प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार यादव
3. प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह थाना निजामाबाद आजमगढ़
4. उ0नि0 श्रीप्रकाश शुक्ला SOG आजमगढ
5. हे0का0 ओमप्रकाश सिंह थाना देवगांव आजमगढ़
6. हे0का0 विनोद सरोज SOG आजमगढ
7. हे0का0 सत्येन्द्र यादव SOG आजमगढ
8. हे0का0 धर्मेन्द्र यादव SOG आजमगढ
8. का0 अवनीश सिंह SOG आजमगढ
9. का0 विक्रम सिंह SOG आजमगढ
10. का0 प्रदीप कुमार पाण्डेय SOG आजमगढ
11. का0 धरनीधर शुक्ला थाना देवगांव आजमगढ़
12. म0का0 मनीषा पाण्डेय थाना देवगांव आजमगढ़
13. म0का0 सन्ध्या कुमारी थाना देवगांव आजमगढ़
14. हे0का0 उमेश यादव सर्विलांस सेल आजमगढ़
15. का0 अखिलेश प्रताप सिंहं थाना निजामाबाद आजमगढ़
16. का0 धर्मवीर प्रजापति थाना निजामाबाद आजमगढ़ ।