पीसीएस की परीक्षा में दुर्गेश दीप ने जिले का नाम किया रोशन हासिल की 72 वी रैंक
खबर यूपी के जनपद चंदौली से है उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 2022 परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ है। पीसीएस की परीक्षा में कई होनहार छात्रों ने अपना परचम लहराया है। वही चंदौली जनपद के सकलडीहा ब्लाक के रैपुरा गांव निवासी दुर्गेश दीप ने यूपीपीसीएस में 72 वी रैंक हासिल की है। डिप्टी एसपी पद पर उनका चयन हुआ है। परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही परिवार सहित गांव के लोगों में खुशी का माहौल है। रैपुरा गांव निवासी दुर्गेश दीप दसवीं कक्षा की पढ़ाई 2010 में सनबीम स्कूल भगवानपुर से किया है। वही 12वीं की परीक्षा 2012 में सेंट्रल एकेडमी स्कूल कोटा राजस्थान से उत्तीर्ण किया है। दुर्गेश दीप ने कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग से बीटेक आईआईटी कानपुर से किया है। उसके बाद हरियाणा के गुड़गांव से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की नौकरी करने लगे नौकरी के दौरान दुर्गेश ने 2021 में यूपी पीसीएस की परीक्षा दी और उत्तीर्ण किया। डिप्टी एसपी पद पर होने पर दुर्गेश दीप के परिवार सहित गांव में खुशी का माहौल है। पिता दुलारे राम कनौजिया ने इसका श्रेय परिवार व गांव के लोगों को दिया है।