आजमगढ़ सपा विधायक रमाकांत यादव को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में किया गया पेश
सपा विधायक रमाकांत यादव को कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को एमपी एमएलए स्पेशल मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया।1998 के लोकसभा चुनाव के समय फूलपुर थाना क्षेत्र के अंबारी चौक पर हुए फायरिंग के मामले में रमाकांत यादव ने 25जुलाई 2022 को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया।तब से रमाकांत जेल में है।सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने रमाकांत को फतेहगढ़ जेल में स्थानांतरित कर दिया था। रमा कांत यादव को अहिरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे में जहरीली शराब पीने के कारण वह कई मौतों के मामले में आरोपी बनाया गया। विधान सभा चुनाव के समय 9 मार्च 2022 को ब्रॉड बैंड लगाने जा रहे एक सरकारी कर्मचारी से लैपटॉप आदि छीनने मारने पीटने के मामले में रमाकांत यादव को आरोपी बनाया गया।इस मामले में पुलिस ने न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दिया था। सोमवार को इस मुकदमे में रमाकांत यादव सहित सात आरोपियों के विरुद्ध आरोप तय किया गया। इस मामले में अदालत ने गवाहों को तलब किया है।माहुल में जहरीली शराब कांड के एक अन्य मुकदमे में भी सोमवार को रमाकांत यादव को न्यायिक हिरासत में लिया गया। अभियोजन पक्ष की तरफ से पैरवी कर रहे अभियोजन अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार को न्यायिक हिरासत में लिए जाने के दौरान ही आरोपी रमाकांत यादव के अधिवक्ता द्वारा इस मामले में जमानत प्रार्थना पत्र दिया गया जिसे एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट के मजिस्ट्रेट अशोक कुमार सिंह ने खारिज कर दिया। इन मुकदमों के अलावा 2006 तथा 2016 के छोटे-छोटे मामलों में भी रमाकांत यादव की पेशी हुई। इन अभी मामलों में 11 अप्रैल तिथि निर्धारित की गई।