विद्युत चोरी को रोकने के लिए लगाया जा रहा है मीटर : अधिशाषी अभियंता।
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़ । शासन के आदेशानुसार राष्ट्रहित में विद्युत चोरी रोकने के लिए अधिशाषी अभियंता संतोष कुमार तिवारी के नेतृत्व में विद्युत उपभोक्ताओं के घर पर विद्युत मीटर लगाया जा रहा है इस संदर्भ में अधिशाषी अभियंता संतोष कुमार तिवारी से पूछे जाने पर उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रहित में विद्युत चोरी ना करें और अपने घरों पर विद्युत मीटर अवश्य लगवाएं ।अधिशाषीअभियंता विद्युत विभाग की व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए मीटर रीडरों ,अवर अभियंताओं एवं उपखंड अधिकारियों की एक मीटिंग बुलाई जिसमें उन्होंने सभी लोगों को सख्त निर्देश दिए कि प्रत्येक विद्युत उपभोक्ता के घरों पर मीटर अवश्य लगवाए और विद्युत बकायेदारों की बकाए बिल को जमा कराने का प्रयास करें। अधिशाषी अभियंता ने जनप्रतिनिधियों से निवेदन किया कि विद्युत चोरी करने वालों के पक्ष में पैरवी ना करें। तेजतर्रार अधिशाषी अभियंता संतोष कुमार तिवारी ने जब से लालगंज अधिशाषी अभियंता का कार्यभार संभाला है तबसे विद्युत विभाग की व्यवस्था में काफी सुधार देखने को मिल रहा है ।विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा भी अधिशासी अभियंता के कार्यों की प्रशंसा की जा रही है।अधिशाषी अभियंता लालगंज संतोष कुमार तिवारी अपने कार्यो के प्रति इतने सक्रिय है कि वह खुद बिना बताए क्षेत्र में पहुँचकर कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।