भाजपा प्रत्याशी के आने से निज़ामाबाद नगर पंचायत का चुनाव हुआ त्रिकोणीय।
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निज़ामाबाद आज़मगढ़।निज़ामाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में अबकी बार 11 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं।मगर मुख्य मुकाबला 3 लोग के बीच दिखाई दे रहा है।भाजपा ने एक युवा प्रवीण सिंह पिंटू को टिकट देकर इस चुनाव को त्रिकोणीय बना दिया है।निज़ामाबाद नगर पंचायत के चुनाव में मुख्य मुकाबला 3 बार लगातार चुनाव जीत चुकी श्रीमती प्रेमा यादव जो कि 15 साल के अपने विकास कार्यो जनता के बीच अपनी उपस्थिति को लेकर जनता से वोट मांग रही है तो वही पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अलाउद्दीन जो कि सन 2000 में नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए थे।वह अपने 5 साल के कार्यो को जनता के बीच लेकर जनता का आशीर्वाद मांग रहे हैं।अलाउद्दीन लगातार 3 बार से चुनाव हार रहे हैं तो जनता के बीच जाकर एक बार मौका मांग रहे हैं।भाजपा से प्रवीण सिंह पिंटू युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं और युवाओं का उन्हें समर्थन भी मिल रहा है वह भी सबका साथ सबका बिकास और हिंदुत्व को लेकर चुनावी मैदान में कूदे हैं।इस चुनाव में निर्दल प्रत्याशी संतोष कुमार मिश्रा, बुनेल अहमद और निरहू गोंड भी चुनाव में जोर लगा रहें हैं।अब देखिए निज़ामाबाद की जनता किसे नगर पंचायत अध्यक्ष का ताज पहनाती है।सभी प्रत्याशी जोर आजमा रहे हैं निज़ामाबाद की जनता चुप्पी साधे हुई है कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने को तैयार नही है