सदर ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली में विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन
खबर यूपी के जनपद चंदौली से है मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली पर विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में जनमानस को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भव्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया I
स्वास्थ शिविर का उद्घाटन-संजय सिंह (बबलू)-ब्लॉक प्रमुख सदर-चंदौली ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर डॉoसीoपीo सिंह-डिप्टी सीoएमoओoचंदौली डॉoप्रदीप कुमार पांडे- प्रभारी चिकित्सा अधिकारी,डॉoपंकज गुप्ता-चिकित्सा अधिकारी,जे0पी0सिंह-स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी-चंदौली एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली के अंतर्गत आने वाले समस्त अधिकारी एंव कर्मचारी,ANM,CHO, आशा संगिनी,आशा कार्यकर्ती के साथ क्षेत्र के अनेक लोगों ने प्रतिभाग किया I इस स्वास्थ्य शिविर में आने वाले अनेक रोगों के जांच एवं उपचार के साथ-साथ आम जनमानस में होने वाली सामान्य बीमारियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया और उससे कैसे छुटकारा पाएं,कैसे बचे व लोगों को उन बीमारियों से बचने के लिए कैसे जागरूक करें-इसके बारे में बताया गया विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित शिविर का मुख्य उद्देश्य यही रहा कि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति संचेतना जागृत करते हुए तमाम सामान्य बीमारियों से कैसे बचा जाए व बचाया जाए, इसके लिए लोगों में जन जागरूकता फैलाना व लोगों को संवेदनशील करना-तभी स्वस्थ्य व निरोगी समाज का निर्माण संभव है I