गोरखपुर महिला डॉक्टर ने अस्पताल संचालक के बच्चे को किया किडनैप, पुलिस ने किया अरेस्ट
एसपी ओझा
गोरखपुर ।में एक महिला डॉक्टर का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. महिला डॉक्टर जिस अस्पताल में काम करती है, उसने उसी अस्पताल के संचालक के नवजात बच्चे का किडनैप कर लिया
घटना चिलुआताल इलाके के महेसरा महुआतर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल की है. अस्पताल संचालक की शिकायत पर चिलुआताल पुलिस ने आरोपी महिला डॉ. अनुपमा अवस्थी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया है। आरोपी महिला डॉक्टर कसेड़ जोशियहा, उत्तरकाशी उत्तराखंड की रहने वाली है. पुलिस उसके खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. दरअसल, राजीव कुमार विश्वकर्मा का चिलुआताल के महुआतर में प्राइवेट अस्पताल है.
उनके अस्पताल में उत्तराखंड की अनुपमा अवस्थी डॉक्टर के पद पर पिछले 7 महीने से काम करती थी. महिला डॉक्टर BMS है. आरोप है कि 17 अप्रैल 2023 की शाम को डॉ. अनुपमा अवस्थी ने संचालक राजीव विश्वकर्मा के 10 महीने के नवजात बच्चे का किडनैप कर लिया. बच्चे और महिला डॉक्टर के गायब होने के बाद संचालक राजीव को शक हुआ. जब उन्होंने महिला डॉक्टर के घर फोन मिलाया तो उसकी मां ने बताया कि आरोपी अनुपमा अपने पति और 9 महीने के बच्चे को छोड़ चुकी है. अनुपमा अपने गांव भी नहीं पहुंची है.
यह सुनकर राजीव विश्वकर्मा को हुई तो वो हैरान रह गए. 18 अप्रैल 2023 को उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने तहरीर के आधार पर महिला डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया. पुलिस केस दर्ज करते हुए महिला डॉक्टर की तलाश में जुटी गई. साथ ही सर्विलांस पर उसका लोकेशन ट्रेस करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.