गोरखपुर पिता के साथ परीक्षा देकर लौट रही छात्रा की सड़क हादसे में हुई मौत
एसपी ओझा
गोरखपुर।चिलुआताल थाना क्षेत्र के बरगदवा चौराहा पर बीएन डायर्स के सामने पिता के साथ परीक्षा देकर आ रही 22 वर्षीय छात्रा बस के पहिए के नीचे आ गई और सिर पर पहिया चढ़ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची चिलुआताल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं दुर्घटना के बाद बस छोड़कर चालक फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार गोंडा जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र स्थित रानीपुर निवासी नन्द कुमार गोरखपुर विश्वविद्यालय में लैब बियरर के पद पर कार्यरत हैं। वह अपने परिवार के साथ गोरखपुर में रहते हैं। सोमवार को अपनी 22 वर्षीय बेटी अनुपमा को सिंहोरवा बाजार से परीक्षा दिलाकर आवास पर आ रहे थे। अभी बरगदवा स्थित बीएन डायर्स कम्पनी के सामने पहुंचे थे कि एक बस ने ठोकर मार दिया ठोकर लगने की वजह से छात्रा बस के पहिए के नीचे आ गई दुर्घटना उसके सिर के परखच्चे उड़ गए। और घटनास्थल पर ही छात्रा की मौत हो गई। पिता ने बेटी का शव उठाकर सड़क के किनारे किया। वहीं सिर का कुछ हिस्सा सड़क पर फैल गया था जिसे कुछ गाड़ियों ने भी रौंद दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बरगदवा चौकी प्रभारी वीरेन्द्र बहादुर सिंह ने यूपी 53 एफटी 7493 नम्बर की बस को अपने कब्जे में ले लिया जबकि चालक बस छोड़कर फरार हो गया। मृतक छात्रा अनुपमा पांच बहनों में तीसरे नम्बर की थी। वह द्रोपदी देवी विंध्याचल महाविद्यालय से बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा देकर लौट रही थी।