गोरखपुर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से महिला की हुई मौत
एसपी ओझा
गोरखपुर। थाना चिलुआताल क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत काजीपुर गांव में रविवार को सुबह लगभग 10:00 बजे के आसपास एक महिला की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। महिला के कनपटी पर गोली उसके घर में ही लगी ।जबकि पति का कहना है कि पत्नी मायके जाने के लिए कह रहीं थीं हमने कहां कि बाद में चलीं जाना उसके बाद मैं ऊपर जहां बच्चे खेल रहे थे वहां चला गया इस बात से मेरी पत्नी जो पहले से जिद्दी थी नाराज होकर घर में रखा हुआ लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर खुद अपनी कनपटी पर गोली मार कर आत्महत्या कर लिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और फॉरेंसिक टीम घटना स्थल से सेंपल लेकर जांच में जुट गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कनकलाता सिंह उम्र 35 वर्ष निवासिनी परसीया गांव थाना हरपुर बुदहट की शादी 11 साल पहले चिलुआताल थाना क्षेत्र की मजनू चौकी अंतर्गत काजीपुर गांव के रुपेश सिंह उर्फ मुंशी से हुई थी ।दोनों के दो बेटे हैं बड़ा बेटा 9 साल का उससे छोटा 8 साल का है।शादी के बाद सबकुछ ठीक था लेकिन जब भी कहीं जाना होता था तो जिद कर बैठतीं थी अक्सर कहीं भी जाने की बात को लेकर लड़ाई कर लेती थी। इसी बीच रविवार की सुबह दोनों में जाने की बात को लेकर विवाद हुआ ।और पति पत्नी को समझाकर बच्चों के पास ऊपर चला गया जिसके बाद कनकलता नाराज होकर अचानक घर में ही पति की लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
*इसकी पुष्टि मैं मृतक महिला कनकलाता के पिता* ने स्थानीय थाना चिलुआताल को तहरीर के माध्यम से बताया है कि मेरी लड़की घर आने के लिए जिद कर रही थी तो हमारे दामाद ने कहा कि आज रुक जाओ कल मैं खुद अपने साथ लेकर तुमको चलूंगा वह बहुत जिद्दी थी हमेशा जीद करके आती थी उसके बाद हमारे दामाद बच्चों के साथ ऊपर चले गए तब तक कमरे से गोली चलने की आवाज सुनाई दी भाग कर आए तो देखें कि मेरी बेटी कनकलाता घर में रखा हुआ लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मार ली है जिससे उसकी मौत हो गई गोली लगने की सूचना मेरे दामाद रूपेश सिंह उर्फ मुंशी ने ही पुलिस को सूचना दी है।मुझे किसी प्रकार की कोई विधिक कार्यवाही नहीं चाहिए।
*गंगा सिंह निवासी परसिया थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर*