गोरखपुर राप्ती नदी में नहाने गए दो युवक डूब गए घंटों बाद भी नहीं मिला कोई सुराग
गोरखपुर ।जिले के मिनवां टिकरिया गांव के पूरब राप्ती नदी में नहाने गए दुकानदार व सेल्समैन डूब गए। किनारे खड़े लोगों के शोर मचाने पर पहुंचे गांव के लोगों ने तलाश की, लेकिन पता नहीं चला
नरौली गांव निवासी 22 वर्षीय अभिषेक गुप्ता उर्फ बमबम फेरी लगाकर पान मसाला बेचते हैं। रविवार को गांव के चौराहे पर बेकरी की दुकान चलाने वाले अपने साथी रमाशंकर गुप्ता और अपनी बुआ के पुत्र सन्नी संग राप्ती में नहाने गए थे। इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से रमाशंकर व अभिषेक डूब गए। किनारे पर बैठे सन्नी के शोर मचाने पर पहुंचे गांव के लोगों ने काफी देर तक तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। जानकारी होने पर एसडीआरएफ की टीम के साथ पहुंचे सहजनवां थानेदार ने देर शाम तक तलाश की। बावजूद इसके दोनों का पता नहीं चल सका। अभिषेक तीन भाइयों में सबसे बड़ा है और रमाशंकर अपने चार भाइयों में सबसे छोटा। दोनों की शादी नहीं हुई है।
परेशान करने पर बाहर निकल आया था सन्नी
दोनों युवकों के साथ नहाने गया सन्नी कुछ देर पहले ही नदी से बाहर निकल आया था। स्वजन को सन्नी ने बताया कि अभिषेक और रमाशंकर नहाते समय उसके ऊपर बालू फेंक रहे थे, जिसकी वजह से वह बाहर आ गया। नदी किनारे मौजूद गांव के लोगों ने बताया कि अभिषेक और रमाशंकर तैरते हुए पहले उस पार गए, फिर लौट आए। दूसरी बार नदी पार करने के प्रयास में डूब गए।