बलिया अग्निपीड़ितों में रेड क्रॉस बलिया ने बांटी राहत सामग्री
Vikas singh,Ballia
सोमवार को सिकंदरपुर तहसील के सोनपुरवा एवं बनहरा गांव में रेड क्रॉस सोसायटी बलिया द्वारा राहत सामग्री वितरण किया गया।
बताते चलें कि दिनांक - 10/04/23 को कतिपय कारणों से सोनपुरवा में भीषण आग लगने से 17 परिवारों क्रमशः राम निवास पुत्र विजय कुमार, सुनैना देवी पत्नी सुबाष व दिनांक 15/04/23 को बनरहा गांव में आग लगने से दो परिवारों क्रमशः अनिता पत्नी सत्य प्रकाश व सुभावती पत्नी ओमप्रकाश सहित सभी परिवारों का झोपड़ी व उसमें रखा घर गृहस्थी का सामान जल गया।
इसी क्रम में जिलाधिकारी/अध्यक्ष इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया के निर्देशन के क्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/सचिव इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया डाॅ आनंद कुमार के नेतृत्व में नायब तहसीलदार सिकंदरपुर रजनीश कुमार सिंह के द्वारा अग्निपीड़ितों को रेड क्रॉस सोसायटी के सौजन्य से राहत सामग्री वितरित की गई। जिसमें प्रति परिवार किचेन सेट, तिरपाल, हाइजिन कीट, काटन कंबल (दो), धोती (दो), टी-शर्ट (दो), बाल्टी सेट इत्यादि दिया गया।इस अवसर पर आयुष्मान भारत योजना के जिला शिकायत प्रबंधक श्री अनुपम सिंह ने योजना के संबंध में लोगों को जानकारी दी।
नायब तहसीलदार ने रेड क्रॉस सोसायटी बलिया की सराहना करते हुए कहा कि रेड क्रॉस टीम लगातार जरुरतमंदों की सहायता में सदैव तत्पर रहती है। चाहे वो ठंढ़ राहत की बात हो या बाढ़ राहत की या फिर अग्निपीड़ितों की सहायता हो इसके लिए मैं पूरी टीम को सहृदय धन्यवाद देता हूं।
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी से जिला समन्वयक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, डॉ पंकज ओझा, नंदिनी सिंह, रविशंकर तिवारी,मंटू,गौरव राय, राधेश्याम कश्यप, क्षेत्रीय लेखपाल पवन पाण्डेय, एहतसाम अहमद, मंजय राय, विजय लाल, धर्मेंद्र, परविन, देवेन्द्र, मनोज, आदित्य एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।