निजामाबाद इफको मुख्य क्षेत्र प्रबंधक विकास ठाकुर ने किया गोष्ठी को संबोधित
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निज़ामाबाद आज़मगढ़। भारत को कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए आज भारत के गृह और सहकारिता मंत्री माननीय अमित शाह द्वारा नैनों डी ए पी (तरल) का लोकार्पण करेगें और इसका लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।जिसके उपलक्ष में आज निज़ामाबाद क्रय विक्रय सहकारी समिति के सभागार में एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए इफको के मुख्य क्षेत्र प्रबंधक विकास ठाकुर ने उपस्थित लोगों को नैनों इफको डी ए पी औऱ नैनो यूरिया का प्रयोग स्प्रे द्वारा कब करना है कैसे करना है इसके प्रयोग करने से फसलों की पत्तियों पर क्या असर पड़ता है इसके प्रयोग से पर्यावरण पर क्या प्रभाव पड़ता है इसके प्रयोग करने से खेतो में कीड़े मकोड़े जीव जंतुयो पर क्या प्रभाव पड़ता है खेतों की मिट्टी पर क्या प्रभाव पड़ता है आदि पर बिस्तृत से प्रकाश डाला।मुख्य क्षेत्र प्रबंधक ने नैनों तरल खाद के गुणों पर विस्तृत से प्रकाश डालते हुए कहा कि नैनों डी ए पी और नैनों यूरिया का प्रयोग कर आप किसान भाई अपने खेतों की पैदावार बढ़ा सकते हैं।ज्यादा जैविक खाद का प्रयोग करने से खेतों की उर्वरा शक्ति कमजोर हो जाती है और पैदावार घट जाती है।इसलिए आप लोग नैनो खाद का प्रयोग कीजिये।उन्होंने कहा कि अब जल्द ही ड्रोन द्वारा खेतों में नैनों डी ए पी और नैनों यूरिया लिक्विड का प्रयोग किसान भाई कर सकते हैं। भारत सरकार द्वारा किसानों को कृषि के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाने के लिए तरह तरह की योजनाएं चला कर कम लागत में ज्यादा पैदावार बढ़ाने के बहुत सी योजनाए चला रही है।