चंदौली नगर निकाय चुनाव को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षण स्थल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
रिपोर्ट: दिनेश यादव
खबर यूपी के जनपद चंदौली से है जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पीठासीन तथा मतदान कार्मिकों को दिनांक 20 अप्रैल 2023 को प्रशिक्षण दिए जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक एसoएनoश्रीवास्तव द्वारा महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया।मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षण के मद्देनजर बिजली, शुद्ध पेयजल, कुर्सी-मेज, शौचालय, साफ-सफाई इत्यादि की व्यवस्था देखी गई व छोटी-छोटी कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। पीठासीन व कार्मिकों को 20 अप्रैल 2023 को महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज के हाल में प्रथम प्रशिक्षण दो पाली में दिया जाएगा प्रथम पाली
प्रातः 10:00बजे से दोपहर 1:00बजे तक द्वितीय पाली दोपहर 2:00बजे से सायं 5:00बजे तक, प्रत्येक पाली में कुल 215 (पीठासीन व मतदान) कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।